यह रोबोटिक फोन टैक्सी बुक करने से लेकर खाना आर्डर करने तक सब काम खुद करेगा

0
7

नई दिल्ली। AI SmartPhone: चीन ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। एक नया फोन बनाया है जो सिर्फ फोन नहीं, बल्कि आपके लिए एक एजेंट की तरह काम करता है। ये फोन आपकी बात सुनता और समझता है, अपने आप ऐप्स खोलता है, पैसे देता है, होटल बुक करता है और यहां तक कि दूसरे रोबोट से बात भी कर लेता है।

ये दुनिया का पहला पूरा एजेंटिक AI फोन है। इसका नाम है ‘नूबिया M153’ है। इसे ZTE कंपनी और बाइटडांस (टिकटॉक वाली कंपनी) ने मिलकर बनाया है। चलिए, इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट (Ref.) मुताबिक, इस फोन में बाइटडांस का Doubao एआई पूरे सिस्टम से इंटीग्रेटेड है। ये कोई आम वॉइस असिस्टेंट नहीं है। ये फोन की स्क्रीन को देख सकता है, ऐप्स खोल सकता है, टाइप कर सकता है, क्लिक कर सकता है और लंबे-लंबे काम खुद कर लेता है। मतलब आप बस कहें कि मुझे होटल चाहिए या ड्रिंक मंगवाओ। बस हो गया, आपको ये नहीं बताना पड़ता कि कौन सा ऐप खोलना है।

लाइन में खड़ा होने वाला शख्स ढूंढ लिया
शेनझेन में एक बिजनेसमैन टेलर ओगन ने इसका वीडियो डाला। उन्होंने फोन से कहा कि मुझे कोई चाहिए जो अस्पताल में लाइन में खड़ा हो जाए। फोन ने तुरंत सही ऐप खोला, लोकेशन डाली, कीमत भरी और काम हो गया। टेलर ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता था कि ये काम कौन सा ऐप करता है। फोन ने सब खुद कर दिया।

सिर्फ फोटो खींची, होटल बुक हो गया
फोन ने एक और कमाल का काम किया। टेलर ने एक होटल के बाहर फोटो खींची और कहा कि मुझे यहीं रुकना है, डॉग भी साथ है। फोन ने होटल का नाम समझा, बुकिंग ऐप खोला, आज की तारीख डाली, सबसे सस्ता रूम ढूंढा और चेक किया कि डॉग Allowed है या नहीं। फिर बुकिंग कर दी।

रोबोट टैक्सी भी बुला ली
टेलर ने कहा कि मुझे रोबोट टैक्सी चाहिए। फोन ने देखा कि कहां हैं, कौन सी कंपनी की टैक्सी वहां चलती है, ऐप खोला और गाड़ी बुक कर दी। फिर चलते-चलते बोले- ड्रॉप लोकेशन बदल दो। फोन फिर से ऐप में गया, जगह बदली और टैक्सी वाले को भी बता दिया।

फोन में दो दिमाग काम करते हैं
इस फोन में दो तरह का एआई हैं। एक तो Doubao है, जो वो सोचता है कि क्या करना है। दूसरा छोटा दिमाग फोन के अंदर है ‘नीबुला-जीयूआई’ है, जो स्क्रीन चलाता है, क्लिक करता है, टाइप करता है। इससे प्राइवेसी भी रहती है और काम तेज होता है। फोन में नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 16 जीबी रैम है।

ये चीन का दूसरा बड़ा धमाका है
पहले डीपसीक मॉडल ने दुनिया को हैरान किया था। अब ये फोन आया है, इसमें सैमसंग, ऐपल सब पीछे रह गए। वो लोग अभी सिर्फ कुछ खास ऐप्स में ही एआई डाल पाए हैं। अब फोन इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाएगा। आपको ऐप्स याद नहीं रखने पड़ेंगे।बता दें कि अभी ये सिर्फ प्रोटोटाइप है, बाजार में नहीं आया। लेकिन जल्दी ही लॉन्च होगा।