मोबाइल में बिना इंटरनेट चलेंगे लाइव टीवी चैनल, टेस्टिंग हो गई सफल

0
7

नई द‍िल्‍ली। पिछले काफी वक्‍त से देश में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्‍नोलॉजी को लेकर काम चल रहा है। इस तकनीक के जरिए मोबाइल फोन्‍स में लाइव टीवी चैनल देखे जा सकेंगे, वाे भी बिना इंटरनेट के। यानी आम लोगों को नेट की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो लाइव टीवी चैनल देख पाएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रसारक-प्रसार भारती ने D2M तकनीक को टेस्‍ट करवाया है। इस टेस्‍ट में जियो, एयरटेल, वोडा-आइडिया जैसी टेलिकॉम कंपनियों को शामिल नहीं किया गया, जिसे लेकर COAI (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने चिंता जताई है। आइए पूरे मामले को समझते हैं।

प्रसार भारती ने IIT कानपुर के साथ एक समझौता किया था। 2019 में हुए समझौते के तहत यह चेक किया जाना था कि D2M तकनीक की वजह से मोबाइल सेवाओं में तो कोई दिक्‍कत नहीं आएगी? साथ ही यह भी देखा जाना था कि लाइव टीवी चैनलों को ट्रांसमीट करने से मोबाइल फोन गर्म तो नहीं हो जाएंगे।

न्‍यूइंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रसार भारती ने इस तकनीक की टेस्टिंग की है। आईआईटी कानपुर ने टेलिकॉम इंजीनियरिंग सेंटर और एराकॉन टेक्‍नोलॉजी नाम के पार्टनर के साथ तकनीक को टेस्‍ट किया।

कहा जाता है कि टेस्टिंग के दौरान D2M तकनीक को सपोर्ट करने वाले मोबाइल को यूज किया गया। इसकी रिपोर्ट पिछले साल नवंबर में आई है, जिसमें किसी तरह की चिंता की जरूरत को गलत बताया गया है यानी D2M तकनीक की वजह से मोबाइल सिग्‍नलों पर असर ना होने की बात है।

क्‍या है D2M तकनीक
D2M तकनीक को अगर आम भाषा में समझना हो तो इसका मुख्‍य उद्देश्‍य किसी मोबाइल फोन में लाइव टीवी चैनल दिखाना है। यह काम बिना इंटरनेट के होगा। फोन में टीवी चैनल दिखाने के लिए टेलिकॉम कंपनियों जैसे- जियो-एयरटेल के टावरों का इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा। कहा जाता है कि इसका सबसे ज्‍यादा फायदा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा। उन्‍हें बिना मोबाइल नेटवर्क के भी सभी जानकारियां दी जा सकेंगी। आपत स्‍थ‍ित‍ि में अलर्ट जारी हो पाएगा।