नई दिल्ली। भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अमेरिका के तेवर अब ढीले पड़ते दिख रहे हैं। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत का अगला दौर 13 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले अमेरिका ने भारत पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं।
अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते सच्ची दोस्ती पर आधारित हैं। सोमवार को दिल्ली में अपना पदभार संभालने के बाद उन्होंने यह बात कही। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर जारी रहेगी।
गोर ने कहा, “असली दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन वे अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं।” उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच भरोसे पर बने मजबूत रिश्ते का हिस्सा बताया। गोर ने पुष्टि की कि भारत और अमेरिका व्यापार के मुद्दों पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बातचीत का अगला दौर 13 जनवरी को होने की उम्मीद है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टैरिफ और बाजार पहुंच को लेकर मतभेद होने के बावजूद दोनों पक्ष लगातार संपर्क में हैं।
बाजार में आई तेजी
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की खबरों से बाजारों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई। सोमवार को ट्रेडिंग सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 700 अंकों की गिरावट को पार करते हुए बढ़त हासिल कर ली। अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा रखा है। हाल में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बिल को हरी झंडी दी थी जिसमें रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही गई है। इस कारण पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स करीब 2,200 अंक और निफ्टी 2.5 फीसदी गिरा था।

