नई दिल्ली। Motorola ने अपना नया 5G फोन Motorola One 5G UW Ace को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे खासतौर से Verizon पर उपलब्ध कराया गया है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है यह 5G अल्ट्रा-वाइडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। इसमें वेरिजॉन एडेप्टिव साउंड सिस्टम दिया गया है। यह काफी हद तक पिछले वर्ष लॉन्च हुए Motorola One 5G Ace जैसा है। इसे फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। तो आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स।
Motorola One 5G UW Ace की कीमत:यह एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत $299.99 यानी करीब 22,400 रुपये है। यह वॉलकैनिक ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसे Verizon यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Motorola One 5G UW Ace के फीचर्स: यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह सिंगल चार्ज में दो दिन का बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसमें वेरिजॉन एडेप्टिव साउंड सिस्टम दिया गया है जो बेहतर सराउंड साउंड सिस्टम उपलब्ध कराता है। यह सभी OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ भी काम करता है।

