मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग कल से, जानें तिथियां

0
10

नई दिल्ली। NEET UG counselling 2025: एमबीबीएस , बीडीएस और बीएससी नर्सिंग दाखिले के लिए एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी 21 जुलाई से नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिले को लेकर होने वाली राउंड-1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होंगे।

नीट यूजी 2025 क्वालिफाइड अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। काउंसलिंग कुल चार राउंड (राउंड 1, 2, 3 और स्ट्रे वैकेंसी) में होगी। एमसीसी काउंसलिंग विभिन्न राज्यों में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों और एएमयू, बीएचयू, जेएमआई और ईएसआईसी की 100 फीसदी सीटों के लिए आयोजित की जाती है।

एमसीसी 22 से 28 जुलाई तक कोर्सेज और कॉलेजों के चॉइस भरने के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराएगा। उम्मीदवारों को प्रेफरेंस क्रम में अपने मेडिकल कोर्सेज और पसंदीदा कॉलेजों का विकल्प भरना होगा।

चॉइस भरने की सुविधा 28 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और उसी दिन रात 11.55 बजे तक उपलब्ध रहेगी। नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन 2025 – उम्मीदवारों द्वारा भरी गई चॉइस के आधार पर एमसीस 31 जुलाई को पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा करेगा।

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 तिथियां

  • नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन तिथि और फीस भुगतान- 21 से 28 जुलाई, 2025
  • नीट चॉइस फिलिंग/लॉकिंग- 22 से 28 जुलाई, 2025
  • सीट आवंटन प्रक्रिया- 29 से 30 जुलाई, 2025
  • पहले राउंड का रिजल्ट- 31 जुलाई, 2025
  • रिपोर्टिंग/ जॉइनिंग – 1 से 6 अगस्त, 2025

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 तिथियां

  • नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन तिथि और फीस भुगतान- 12 अगस्त से 18 अगस्त, 2025
  • नीट चॉइस फिलिंग/लॉकिंग- 13 से 18 अगस्त, 2025
  • सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया- 19 से 20 अगस्त, 2025
  • दूसरे राउंड का रिजल्ट- 21 अगस्त, 2025
  • रिपोर्टिंग/ जॉइनिंग – – 22 अगस्त से 29 अगस्त, 2025

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 तिथियां

  • नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन तिथि और फीस भुगतान- 3 सितंबर से 8 सितंबर, 2025
  • नीट चॉइस फिलिंग/लॉकिंग- 3 सितंबर से 8 सितंबर, 2025
  • सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया- 9 से 10 सितंबर, 2025
  • तीसरे राउंड का रिजल्ट- 11 सितंबर, 2025
  • रिपोर्टिंग/ जॉइनिंग – – 12 सितंबर से 18 सितंबर, 2025

स्ट्रे वैकेंसी राउंड

  • रजिस्ट्रेशन – 22 सितंबर से 24 सितंबर 2025
  • चॉइस फिलिंग – 22 सितंबर से 25 सितंबर 2025
  • सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया – 25 सितंबर से 26 सितंबर 2025
  • स्ट्रे राउंड रिजल्ट – 27 सितंबर 2025

रिपोर्टिंग व चॉइनिंग – 3 सितंबर से : नीट यूजी 2025 में बैठने वाले 22.09 लाख छात्रों में से 12.36 लाख ने परीक्षा पास की है। लेकिन एनएमसी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश कुल 780 मेडिकल कॉलेजों (सरकारी और प्राइवेट दोनों) में एमबीबीएस की महज 1,18,190 सीटें ही हैं। नीट के माध्यम से ही देश भर के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इसके अलावा बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवीएससी, बीयूएमएस, बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सेज में भी इससे दाखिला मिलता है।

नीट 2025 काउंसलिंग को दो टाइप में बांटा जा सकता है- 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीट और 85 प्रतिशत राज्य कोटा (SQ) सीट। एमसीसी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करता है, वहीं राज्य काउंसलिंग अथॉरिटी नीट स्टेट कोटा काउंसलिंग प्रक्रिया कराते हैं।

एमसीसी किन किन सीटों की काउंसलिंग कराएगा
एमसीसी 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीटों, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की 100 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों, एम्स, जेआईपीएमईआर (जिपमर), एएमयू में 100 फीसदी एमबीबीएस सीटों और डीयू, आईपी विश्वविद्यालय, वीएमएमसी और एबीवीआईएमएस में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों को लेकर मेडिकल सीटें भरने के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2025 आयोजित करेगी।

एडमिशन के समय जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड और रिजल्ट स्कोरकार्ड
  2. कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. कैटेगरी प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS/PwD, अगर लागू हो तो)
  5. निवास प्रमाणपत्र (राज्य कोटा के लिए)
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  8. माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

देश में मेडिकल सीटें : हमारे देश में 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1,18,190 सीटें उपलब्ध हैं। देश में मेडिकल एजुकेशन, मेडिकल प्रोफेशनल्स, संस्थान व रिसर्च की निगरानी करने वाली संस्थान एनएमसी के मुताबिक देश में सर्वाधिक 12545 एमबीबीएस सीटें कर्नाटक और उसके बाद 12475 यूपी में हैं। तमिलनाडु में 12050 और महाराष्ट्र में 11,846 एमबीबीएस सीटें हैं। इसके बाद तेलंगाना में 9040, गुजरात में 7250, आंध्र प्रदेश में 6785, राजस्थान में 6476, पश्चिम बंगाल में 5676, मध्य प्रदेश में 5200 और केरल में 4905 एमबीबीएस सीटें हैं। बिहार में 2995, ओडिशा में 2725, छत्तीसगढ़ में 2255, हरियाणा में 2185, पंजाब में 1850, पुडुचेरी में 1830, असम में 1650, दिल्ली में 1497 और उत्तराखंड में 1400 सीटे हैं।

फीस: रजिस्ट्रेशन के दौरान नॉन रिफंडेबल फीस और रिफेंडेबल सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 15% एआईक्यू कोटे में प्रवेश के लिए, सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। यूआर और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि 10,000 रुपये है और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा। डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए पंजीकरण शुल्क 5,000 रुपये है। आवेदकों को पंजीकरण के समय 2 लाख रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि भी देनी होगी।