मूंडला में ऊर्जा मंत्री नागर के निर्देश पर वर्षों पुराना तेजाजी महाराज मार्ग विवाद सुलझा

0
18

कोटा/ दीगोद। ग्राम पंचायत मूंडला में वर्षों से चल रहा तेजाजी महाराज मार्ग का विवाद आखिरकार सुलझ गया है। लंबे अरसे से ग्रामीण इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराते आ रहे थे, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा था।

कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने अपनी समस्या से राजस्थान के ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर को अवगत कराया। मंत्री नागर ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने उपखंड अधिकारी श्री दीपक जी महावर को मौके पर पहुंचकर रास्ते का चिन्हांकन करने और विवाद का समाधान निकालने के निर्देश दिए।

मंत्री के निर्देशों के बाद एसडीएम दीपक महावर ने रेवेन्यू और ग्राम पंचायत टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि से वार्ता की और सभी की उपस्थिति में मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। सभी को मौके पर रास्ते की मांग से अवगत कराया और सर्व सहमति बनाई।

पारलिया गाँव के सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके पर ही पर जेसीबी को बुला कर अतिक्रमण को हटाते हुए तेजाजी चौक तक 25 फुट चौड़ा रास्ता निर्धारित किया गया।

इस निर्णय से गाँव में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है।

वहां पर मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार खंडेलवाल पंचायत समिति सदस्य विशाल गुजर, मुकेश मीणा, हीरा लाल गुजर हंसराज मीणा और समस्त ग्रामीण रहे। ग्रामवासियों ने कहा कि अब तेजाजी महाराज के दर्शन और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध हो गया है। ग्रामीणों ने मंत्री हीरालाल नगर, एसडीएम दीपक महावर और प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।