विजयवर्गीय वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन राजस्थान के सह प्रभारी नियुक्त

0
13

कोटा/नई दिल्ली। वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (VIA) ने संगठन के विस्तार एवं सामाजिक सेवा गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोटा निवासी मुकेश विजयवर्गीय को राजस्थान राज्य का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति VIA के बोर्ड चेयरमैन केंट आरओ सिस्टम के एमडी महेश गुप्ता द्वारा संस्थापक समिति की अनुशंसा पर की गई है। नियुक्ति पत्र में उनसे संगठन के संविधान एवं उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए राज्य में सदस्यता अभियान को गति देने, प्रदेश स्तरीय टीम गठन तथा मार्च 2026 से पूर्व राज्य स्तरीय सम्मेलन के आयोजन की अपेक्षा जताई गई है।

वैयक्तिक दायित्वों के साथ-साथ उन्हें यह भी दायित्व सौंपा गया है कि वे समाज के उन परिवारों की पहचान कर सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग करें, जो व्यापार में घाटा, शिक्षा, चिकित्सा अथवा अन्य गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हों। वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन एक सेक्शन-8 (गैर-लाभकारी) संस्था है, जो वैश्य समाज के उद्यमियों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों को एक मंच पर लाकर सेवा, सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

नव मनोनित राजस्थान के सह प्रभारी मुकेश विजयवर्गीय ने बताया कि VIA के कार्यक्रमों में शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी,कानूनी सहायता,वरिष्ठ नागरिक सहयोग, कौशल विकास व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल, कला, साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों का समर्थन, उद्यमियों, महिलाओं एवं युवाओं को एक मंच पर लाना जैसे अनेक सामाजिक कार्य कर संस्था को सशक्त बनाने में योगदान करेंगे।