कोटा। Enchanting Mukundra: कोटा को टूरिज्म सिटी बनाने के प्रयासों के तहत मुकुन्दरा वन्य क्षेत्र की खूबसूरती को दिखाती डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘एन्चैंटिंग मुकुन्दरा’ रिलीज़ हो गई है। पिछले दिनों यह डॉक्यमेंट्री कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के दौरान भी प्रदर्शित की गई थी। जिसे काफी सराहा गया था।
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 1 फरवरी को चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। फिल्म को राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा बनवाया गया है, निर्देशक अमित गोस्वामी जी हैं। निर्माण कौशल बंसल, कपिल सिद्धार्थ और अलौकिक जैन ने किया है।

