मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में सफारी शीघ्र शुरू होगी

0
3

चंबल सफारी नोकायान की संशोधित दरें शीघ्र ही लागू कर दी जाएगी: उपवन संरक्षक

कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के एक प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में मुकुंदरा टाइगर हिल रिजर्व के उपवन संरक्षक एस मुथु से भेंट की।

होटल फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं सचिव कोशल बंसल ने उपवन संरक्षक को बताया कि कोटा में देश के कई राज्यो से पर्यटकों दलों का आना शुरू हो चुका है। गत 10 दिनों में इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद एवं जयपुर से कई ग्रुप कोटा में आए हैं।

वर्तमान में यह ग्रुप कोटा में 2 दिन का प्रवास कर रहे हैं, जो मुकुंदरा रिजर्व हिल, चंबल सफारी, गडरिया महादेव, गढ़ पैलेस, चंबल रिवर फ्रंट, सेवन वंडर, अभेड़ा महल, सिटी पार्क की आइटनरी बनाकर इन स्थानों पर भ्रमण करवा रहे हैं। भारी मात्रा में पर्यटक अब कोटा में आने के लगे हैं। साथ ही टूर ऑपरेटरों द्वारा कोटा हाड़ोती के पैकेज पर्यटकों को दिए जा रहे हैं।

माहेश्वरी ने बताया कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में सफारी शुरू होना और साथ ही चंबल सफारी नौकायन की संशोधित दरों का लागू होना भी अति आवश्यक है। इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि आने वाले पर्यटक उचित दरों पर नौकायन एवं मुकुंदरा सफारी का लुत्फ उठा सके।

माहेश्वरी ने कहा कि चंबल सफारी नौकायन में ऑनलाइन प्रक्रिया को लाया जाए। कई टूर ऑपरेटरों और आने वाले पर्यटकों को चंबल सफारी बुकिंग करने में काफी दिक्कत आती है। ऑनलाइन किए जाने से उन्हें आसानी से टिकट उपलब्ध हो सकेंगे।

साथ ही मुकुंदरा अभ्याररण्य में एक मादा बाघिन भी इस माह में मुकन्दरा लाने का जो प्रस्ताव चल रहा है। उसे भी शीघ्र अमल में लाया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुकुंदरा टाइगर हिल रिजर्व के उपवन संरक्षक एस मुथु ने बताया कि उनके द्वारा मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में सफारी का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है, जिसे शीघ्र ही मंजूरी मिलने के बाद कोर एरिया में सफारी शुरू कर दी जाएगी।

साथ ही चंबल सफारी नौकायन की संशोधित दरो के प्रस्ताव भी मंजूरी के कगार पर है। शीघ्र ही पर्यटकों को रियायती दरों पर चंबल में नौकायन शुरू कर दी जाएंगी। फरवरी माह में एक मादा बाघिन लाना निश्चित है, जिससे मुकुंदरा में मादा बाघिनो की संख्या में वृद्धि हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुकन्दरा अभ्यारण्य के कोर एरिया में भ्रमण करने की अनुमति मिलने पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से सफारी कंटेनर की उपलब्धता करवा कर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाए।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष माहेश्वरी एवं सचिव कोशल बंसल ने कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के दौरान टूर ऑपरेटरों एवं पर्यटकों को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व, चंबल सफारी एवं गडरिया महादेव का निशुल्क भ्रमण करवाए जाने पर उपवन संरक्षक एस मुथू का आभार प्रकट किया।

व्यापारी पर हमले की कडी निन्दा
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शॉपिंग सेंटर स्थित व्यापारी जसपाल अरोड़ा पर किए गए प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा की है । जैन व माहेश्वरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी से वार्ता कर घटना में लिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।