कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्पीकर ओम बिरला होंगे
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंटकर 2 जनवरी 2026 को सांय 5 बजे चंबल रिवर फ्रंट के वेस्ट साइड के शौर्य घाट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर अनुमति प्रदान की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने फेडरेशन के पदाधिकारियों से कहा कि ट्रैवल मार्ट के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएं, जिससे बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स कोटा के पर्यटन स्थलों एवं यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यवस्थाओं को बारे में अच्छा संदेश लेकर जाएं।
बिरला ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं, ट्रांसपोर्टेशन, ओपन सिटी बस, मुकुंदरा अभ्यारण्य में पर्यटकों के भ्रमण के लिए ट्रांसपोर्टेशन, चंबल सफारी में चलने वाली बोटो की भी संपूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। होटल फेडरेशन एवं यहां की व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाएं अपनी जनसहभागिता निभाए।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने लोक सभा अध्यक्ष को बताया कि होटल फेडरेशन द्वारा एक ओपन सफारी ट्रैक गाड़ी का ऑर्डर दिया है, जो करीब 22 लाख रुपए कीमत की है। जिसको मुकुंदरा अभ्यारण में पर्यटको की सफारी के लिए चलाया जाएगा, जिसका लोकार्पण 2 जनवरी 2026 को ट्रैवल मार्ट के उद्घाटन समारोह में किया जाएगा।
साथ ही जनसहभागिता से चंबल सफारी के लिए भी अगर वोट चलाने की अनुमति मिलती है तो वे चंबल में क्रूज और बोट का संचालन भी करवा सकते हैं। साथ ही शहर भ्रमण के लिए ओपन बस भी चलाने के प्रयास चल रहे हैं। अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाडोती के सभी व्यापारी हाड़ोती को पर्यटन नगरी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए संपूर्ण प्रयास कर रहे हैं।

