कोटा महोत्सव को पर्यटन कैलेंडर एवं कोटा में ट्रैवल मार्ट के प्रयास किए जाएंगे
कोटा। पर्यटन विकास समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के टैगोर हाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक मुथु एस पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, सलाहकार बोर्ड के निखलेश सेठी, टूयूर एंड ट्रेवल्स के नीरज भटनागर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि चंबल नदी पर नौकायन के लिए गडरिया महादेव के लंबे रूट के साथ-साथ एक छोटे रूट पर भी नौकायन शुरू करवाई जानी चाहिए।
साथ ही मुकुंदरा अभ्यारण्य के लिए नए रास्तों पर बफर सफारी शुरू की जानी चाहिए। इस अवसर पर वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक मुथु एस ने बताया कि मुकुंदरा अभ्यारण्य की सफारी हेतु दौलतगंज से एक बफर जोन में सफारी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस क्षेत्र में लेपर्ड, भालू, हिरण, नीलगाय, बर्ड, मगरमच्छ आदि को देखा जा सकेगा एवं गेपरनाथ महादेव एवं चंबल के किनारो का भी पर्यटक आनंद ले सकेंगे।
इसके लिए सफारी वाहनों को भी पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हैंगिंग ब्रिज के पास एक नया नौकायन स्थल बनाया जाएगा, जहां से कम दरो एवं कम समय के लिए चंबल में नौकायन का भ्रमण कर पर्यटक चंबल नदी के आकर्षक दृश्यों का आनंद ले सकेंगे।
बैठक मे पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने मई माह मे जयपुर में आयोजित ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार में पर्यटन विभाग द्वारा कोटा के पर्यटन स्थलों चंबल रिवर फ्रंट सिटी पार्क गरडिया महादेव के साथ- साथ प्रसिद्ध कोटा दशहरे मेले को भी राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए स्टॉल लगाए जाने के बारे मे बताया।
बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के सलाहकार निखिलेश शेट्टी एवं ट्यूर एण्ड ट्रैवल के नीरज भटनागर ने कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित ग्रामीण हाट को शुरू करने पर भी चर्चा की, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन सके। साथ ही बैठक में सूरजपोल गेट से केथूनीपोल गेट तक सौंदर्यीकरण कार्य एवं डेकोरेटिव विद्युत पोल लगाए जाने के कार्यों पर भी चर्चा हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने बताया कि हाड़ोती के पर्यटन विकास को लेकर हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। कोटा महोत्सव को राज्य के पर्यटन कैलेंडर में शामिल करवाने का हम पूरा प्रयास करेंगे। कोटा में डोमेस्टिक कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन कर कोटा के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाने के भी लिए भी हम कटिबद्ध हैं, जिससे संपूर्ण हाड़ोती का पर्यटन विकास हो सकेगा।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं सचिव संदीप पाडिया ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पर्यटन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ मजबूती से कोटा का पक्ष रखा गया है, जिस पर निरंतर कार्य चल रहा है। शीघ्र ही कोटा में डोमेस्टिक कोटा ट्रैवल मार्ट के आयोजन की घोषणा राज्य सरकार द्वारा किए जाने की संभावना है।
इस आयोजन को अनंत चतुर्दशी और दशहरे मेले के समय पर जोड़े जाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि हाड़ोती मे पर्यटन स्थलों के प्रचार के साथ-साथ के लिए यहां की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक आयोजन में भी पर्यटकों की भागीदारी निश्चित की जा सकेगी।

