कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर सांगोद में प्रस्तावित मिनी सचिवालय की जमीन से विस्थापित परिवारों के लिए पुनर्वास योजना स्वीकृत हुई है। जिसमें विस्थापित होने वाले सभी 43 परिवारों को निशुल्क भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगोद में नगर पालिका सांगोद में खसरा नंबर 1143 की भूमि पर मिनी सचिवालय का निर्माण प्रस्तावित है। जिस पर फिलहाल 43 मारवाड़ा परिवार कच्ची बस्ती के रूप में 20 – 25 वर्षों से रह रहे हैं। जिन्हें उक्त स्थान से विस्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
ऐसे में, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इन परिवारों को अन्यत्र भूखंड आवंटित करने के लिए निर्देशित किया था। नगर पालिका ने खसरा नंबर 2445 की भूमि चिन्हित की है। जहां पर आवासीय योजना बनाकर 41.77 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री की ओर से दिवाली पर इन लोहार परिवारों को सौगात दी जाएगी।

