माहेश्वरी समाज का सिंजारा तीज उत्सव आज, कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

0
21

कोटा। श्री माहेश्वरी समाज की इकाई माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा द्वारा कजली तीज की पूर्व संध्या पर सिंजारा तीज प्रतियोगिताएं एवं सहभोज का आयोजन 11 अगस्त सोमवार को सायं 7 बजे श्री माहेश्वरी भवन, झालावाड़ रोड, कोटा में किया जाएगा।

कार्यक्रम के कार्ड का विमोचन माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने किया। इस अवसर पर समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, सुरेश चंद्र काबरा, ओम प्रकाश गट्टानी, प्रमोद कुमार भंडारी, दामोदर मूंदड़ा, केजी जाखेटिया, रामचरण धूत, नंद किशोर काल्या, घनश्याम मूंदड़ा, राजेन्द्र कुमार शारदा, घनश्याम लाल सोनी, पुरुषोत्तम बल्दुआ आदि उपस्थित रहे।

सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष सांसद ओमकृष्ण बिरला कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जबकि राजेश कृष्ण बिरला, उपाध्यक्ष (पश्चिमांचल) के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि बिट्ठलदास मूंदडा, ओम माहेश्वरी, विष्णु कुमार साबू, एलन मानधना परिवार, अशोक माहेश्वरी, बद्रीविशाल माहेश्वरी होंगे।

कार्यक्रम में नारियल गोला पैकिंग प्रतियोगिता, सूजी सजावट प्रतियोगिता, तीज क्वीन प्रतियोगिता तथा सावन व तीज पर आधारित नृत्य जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। माहेश्वरी महिला मंडल कोटा के सहयोग से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं की उत्साही भागीदारी रहेगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

सांस्कृतिक संध्या में लोकगीत, पारंपरिक नृत्य और तीज के गीतों की मनमोहक झलकियां देखने को मिलेंगी। साथ ही समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं का संदेश भी दिया जाएगा। आयोजन समिति ने समाज के सभी सदस्य परिवार सहित इस उत्सव में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।