माहेश्वरी भवन में तीन दिवसीय ‘नानी बाई रो मायरो’ कथा का आयोजन कल से

0
22

कोटा। श्री माहेश्वरी समाज कोटा से सम्बद्ध माहेश्वरी महिला मंडल कोटा की ओर से 21 से 23 अगस्त तक तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम ‘नानी बाई रो मायरो’ का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष प्रीति राठी ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से सांय 6:00 बजे तक श्री माहेश्वरी भवन, 17 झालावाड़ रोड कोटा पर होगी। प्रसिद्ध कथाकार राधाचरण महाराज जोधपुर से पधारकर इस पावन कथा करेंगे।

सचिव सरिता मोहता ने बताया कि इस कार्यक्रम का कार्ड का विमोचन पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश अजमेरा, अध्यक्ष प्रीति राठी, कोषाध्यक्ष संगीता काबरा और संगठन मंत्री नीना मर्चुनिया ने किया।

सरिता मोहता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य यजमान अ.भा.महा.महासभा के पश्चिामांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला रहेंगे। प्रीति राठी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वि​भिन्न समितियां बनाई गई हैं, जिसमें आध्यात्मिक समिति में श्यामा बिरला, किरण मानधना और सीमा बाबरछिया की सेवाएं ली गई हैं।

वहीं सांस्कृतिक समिति में श्वेता माहेश्वरी, सुमन मर्चुनिया और रक्षा बाबरछिया सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम निर्देशकों में विनीता बिरला, भारती डागा, सीमा मुंदड़ा, सपना बिरला, नेहा माहेश्वरी, अरुणा मुंदड़ा, खुशबू डागा, करिश्मा माहेश्वरी और स्वाति मंत्री शामिल हैं। इस अवसर पर एलन मांधना परिवार, करियर पॉइंट परिवार सहित अनेक प्रतिष्ठित परिवार अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।