माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण आज लोकसभा स्पीकर करेंगे

0
4

कोटा। श्रीनाथपुरम, सेक्टर-ए स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल परिसर में नवनिर्मित एमपीएस के कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन समारोह 25 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

प्रशासक राजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि समारोह में लोकसभा लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला मुख्य अतिथि कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के सानिध्य में संपन्न होगा।

राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि कॉन्फ्रेंस हॉल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे शैक्षणिक गतिविधियों, संगोष्ठियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक आयोजनों को बेहतर मंच मिलेगा। यह हॉल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई दिशा प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज कोटा के पदाधिकारी मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा, उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, सहसचिव घनश्याम मूंदड़ा एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।