माहेश्वरी नवोदित मण्डल के दो दिवसीय डांडिया महोत्सव में गरबा नृत्य की प्रस्तुति

0
7

कोटा। माहेश्वरी नवोदिता मंडल की ओर से डांडिया नवोत्सव का आगाज हर्षोउल्लस के साथ श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया गया। मण्डल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया व सचिव वैशाली खुवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ.भा.माहे.महासभा के पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला रहे। उन्होने नवोत्सव—2025 का शुभारंभ किया।

संरक्षिका अंजना शारदा, पूजा मालपानी, सुनीता मुंदड़ा ने बताया कि नवोदिता मण्डल की सदस्य ने बहुत सुंदर गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी और फ्री हेंड गरबा विशेष आकर्षण रहा। बच्चो, महिलाओं, पुरूषो सहित कई राउण्ड आयोजित किए और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि नागरिक बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने शारदीय नवरात्रि पर्व की महिमा बताते हुए कहा कि है यह पर्व मां शक्ति की आराधना का है। उन्होने सभी को नवरात्री मंगलकानाए देते हुए देश की सुख व शांति की कामना की।

महिला मण्डल की अध्यक्ष प्रीति राठी एंव सचिव सरिता मोहता ने नवोदिता के प्रयासो की सराहाना की और बताया कि 30 वर्षो से उत्सव लगातार मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को मधु बाहेती ने भी सम्बोधित किया।

नवोदित मंडल की कोषाध्यक्ष मुस्कान पनवाड़ ने बताया कि पहले दिन रास के दौरान थीम क्रीम /व्हाइट ड्रेस रहेगी और इस दिन अट्रैक्शन राउंड में फ्री हैंड गरबा रास में बढचढ कर लोगो ने भाग लिया।