कोटा। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा रविवार को विश्व मानक दिवस के मौके पर एक होटल में स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसका विषय था “बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने किया।
इस अवसर पर कोटा में स्थित संस्थान मान इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिसने मेडिकल मार्केट्स में काम किया है, को भारत में पोलोडायमीटर वा बीपी मॉनिटर का भारत में पहला बीआईएस आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नामित किया गया है। यह पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ कमलदीप सिंह और वाइस प्रेसिडेंट साहेब सिंह ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन बीआईएस संचालक कनिका कालिया और बीआईएस संयुक्त संचालकरमन त्रिवेदी व श्री दीपक लोखवाल ने किया। कार्यक्रम में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल, अध्यक्ष मनोज राठी, मनोज अग्रवाल, अजय मित्तल, प्रोफेसर रंजन माहेश्वरी असिटेंट प्रोफेसर पंकज शुक्ला मौजूद थे
इस कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योग क्षेत्रों फर्नीचर, प्लाईवुड, खिलौने, प्लास्टिक उत्पाद, पाइप उद्योग, केबल उद्योग, उपकरण, पानी की बोतल निर्माता, टिन निर्माता, घी /तेल इकाइयों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

