मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार आज, देशभर के मनोचिकित्सक करेंगे संबोधित

0
9

कोटा। रोटरी क्लब राउंडटाउन, होप सोसायटी और अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़े का समापन रविवार को प्रातः 10 बजे से इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक होटल में किया जाएगा। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार भी आयोजित की जाएगी। होप सोसाइटी प्रेसिडेंट डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे।

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. एमएल अग्रवाल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि समारोह में मेन्टल हेल्थ वेल्बीइंग व आत्महत्या के कारण – निवारण एवं मेन्टल हेल्थ आपदाओं – सेवाओं तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच से सम्बंधित विषय पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सेमिनार में इंडियन साइक्रेटरी सोसाइटी की भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. इंद्रा शर्मा, मनोचिकित्सा विभाग बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी बनारस की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना श्रीवास्तव प्रेसीडेंट एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रियल साइक्रेटियल ऑफ इंडिया, पूर्व साइंटिस्ट एएफएमसी, वर्तमान अमीटी नोएडा, डॉ. वनिता मित्तल मैक्स हॉस्पिटल, डॉ. अनुज मित्तल डीडीयू हॉस्पिटल दिल्ली, डॉ. एमएल अग्रवाल वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ प्रेसीडेंट होप सोसाइटी, डॉ. गीता बंसल वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ व डॉ. ऐश्वर्या मित्तल गाजियाबाद समेत अन्य वक्ता व पैनेलिस्ट होंगे।

रोटरी क्लब जिला 3056 की प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने बताया कि सेमिनार की चेयरपर्सन डॉ. अरुणा अग्रवाल वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सेमिनार के सेक्रेटरी रामगोपाल अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी होंगे। रोटरी क्लब राउंड टाउन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सबसे ज्यादा मानसिक स्वास्थ्य कार्य करने वाली संस्थाओं, प्रश्नोत्तरी में विजेताओं व सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले रोटरी क्लब को भी सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. अविनाश बंसल ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन व विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 4 से 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में तथा 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “सेवाओं तक पहुँच – आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” है।

डॉ. अरूणा अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एक थीम को चुना जाता है। जिसके ऊपर एकरूपता से विश्वभर में मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन किया जाता है। रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि 9 सितम्बर को अग्रवाल न्यूरो साइक्रेट्री सेंटर में NGO की मीटिंग भी आयोजित की। जिसमें होप सोसाइटी, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद्, भारत स्काउट व गाइड्स सहित अन्य संस्थाओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन का आश्वासन दिया गया।

हर पांच में से एक व्यक्ति को मानसिक विकार
डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि आपदा मानसिक कारणों या देवीय प्रकोप किसी से भी हो सकती है। आपदाओं में शारीरिक – मानसिक दोनों तरह की समस्या हो सकती है। लेकिन ज्यादातर शरीरिक समस्याओं पर ही फोकस किया जाता है। बहुत लोगों को पूर्व से मानसिक समस्याएं हो सकती हैं। जिनके लिए भी कईं बार सुविधाऐं नहीं पहुंच पाती हैं। आपदा के कारण भी हर 5 में से एक व्यक्ति को 10 सालों में अवसाद चिंता PTSD या अन्य मानसिक विकार होते है।