माघ मेले के दौरान प्रयाग स्टेशन पर दो-दो मिनट का ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

0
6

कोटा। माघ मेला के आयोजन को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत प्रयाग स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का अस्थाई ठराव निश्चित किया गया है।

रेल प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22969 ओखा–वाराणसी एक्सप्रेस का 1 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है, जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 20941 प्रयाग स्टेशन पर 01:58 बजे आगमन कर 02:00 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि गाड़ी संख्या 22969 23:23 बजे आगमन कर 23:25 बजे प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की समय-सारणी एवं ठहराव संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।