महेश नवमी महोत्सव 2025 का आगाज; खेल प्रतियोगिताएं, शोभायात्रा व शिवाभिषेक होगा

0
47

कोटा। Mahesh Jayanti Mahotsav 2025: माहेश्वरी समाज के उत्पति दिवस महेश नवमी महोत्सव 2025 का आगाज श्री गुरुवार से हो चुका है। माहेश्वरी समाज कोटा के तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक संध्या, शोभायात्रा, महाशिवाभिषेक एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी बुधवार को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने पत्रकारों को देते हुए बताया की 29 मई से 04 जून तक माहेश्वरी बंधु महेश नवमी महोत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर खेलकूद,एवं विभिन्न प्रतिस्पद्धायें, महाशिवाभिषेक एवं पूजन के साथ सांयकालीन शोभायात्रा, ब्लड डोनेशन कैम्प, ‘उत्सव से राष्ट्र प्रेम की ओर’ थीम के साथ सांस्कृतिक संध्या, सम्मान एवं पारितोषिक वितरण एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।

मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि 4 जून की शाम को 5:30 बजे शोभायात्रा को मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ग्लोबल पब्लिक स्कूल इन्द्रविहार से हरि झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा एवं सहमंत्री घनश्याम मूंदडा ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव पर 29 मई से 3 जून को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, श्रीनाथपुरम में फेमिली बॉक्स क्रिकेट एवं वॉलीबाल प्रतियोगिताओ के साथ-साथ खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें रस्साकस्सी एवं संतोलिया, तैराकी, टेबल टेनिस, बॉलीवुड प्रतियोगिता,बैटमिंटन शतरंज एवं केरम सहित कई गेम्स होंगे।

टी टाईम कम्पीटिशन
महिलाओं एवं युवतियों की प्रतियोंगिताओं को 2 जून को दोपहर 3 बजे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कोटा में आयोजित किया जाएगा। समन्वयक भारती डागा व अरूणा मूंदडा ने बताया कि इसमे टी टाईम कम्पीटिशन, फ्रूट प्लेटर, भारत दर्शन सहित कई प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूरज बिरला एवं नीलिमा खुवाल रहेंगी। संयोजक संजय सैनी ने बताया कि 3 जून को सांय 6 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
समन्वयक प्रीति राठी व सरिता मोहता ने बताया ​कि 3 जून को माहेश्वरी ​पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सांय 7.15 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें उत्सव से राष्ट्र प्रेम की ओर प्रस्तुति माहेश्वरी महिला मण्डल कोटा द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के प्रायोजक बिट्ठलदास मूंदड़ा व नारायण कालानी परिवार रहेंगे।

महाअभिषेक एवं भव्य शोभायात्रा
मुख्य समन्वयक महेश अजमेरा एवं सम्नवयक राजेश जाजू ने बताया कि बताया कि 4 जून समाज बंधु भगवान महेश का महाअभिषेक एवं शोभायात्रा का आयोजन करेंगे। 4 जून को प्रात: 7.15 बजे 51 विद्वान पण्डितो द्वारा 151 से अधिक यजमान के साथ 251 शिवलिंग बनाकर उनका विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजन व महाअभिषेक श्री माहेश्वरी भवन झालावाड रोड पर किया जाएगा तथा चारभुजा,सती चबूतरा,नीलकंड महादेव व गोविंद देव मंदिर गढ पैलेस में भी महेश पूजन व अभिषेक होगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेश कृष्ण बिरला एवं समस्त बिरला परिवार होगा।

आमंत्रण पत्रिका का विमोचन
इस अवसर पर माहेश्वरी सामज अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा, मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा, उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, सहमंत्री घनश्याम मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा, कोटा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश चंद काबरा, मंत्री ओम गट्टानी, श्री माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष केजी जाखेटिया मंत्री रामचरण धूत, माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी व सचिव दामोदर मूंदडा, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मंडल की उपाध्यक्ष (पश्चिामांचल) मधु बाहेती, महिला मंडल कोटा की अध्यक्ष प्रीति राठी, सचिव सरिता मोहता, राजेश जाजू, सत्यनारायण चाण्डक,अविनाश अजमेरा ने कार्यक्रम के आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया।