नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV BE 6 के नए स्पेशल एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इसे 26 नवंबर, 2025 को लॉन्च कर सकती है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह एडिशन महिंद्रा के ‘Scream Electric’ कैम्पेन से जुड़ा होगा और इसमें Formula E से प्रेरित ग्राफिक्स और स्पोर्टी डिकॉल्स देखने को मिल सकते हैं।
इस नए वर्जन के साथ BE 6 की रेंज और भी बढ़ जाएगी जो पहले लॉन्च हुई Batman Edition का विस्तार माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में विस्तार से।
डिजायन
टीजर में फायरस्टॉर्म ऑरेंज कलर की BE 6 Electric Origin SUV दिखाई गई है जो शायद Pack Two ट्रिम में होगी। इस एडिशन में सामने की तरफ हल्के LED DRL आइब्रो यूनिट्स दिए गए हैं और हेडलैम्प्स थोड़े नीचे बैठाए गए हैं। ये बदलाव संकेत देते हैं कि नए एडिशन में रेडिजाइन्ड बंपर दिया जा सकता है जिससे यह स्टैण्डर्ड BE 6 से अलग दिखे। पीछे की तरफ भी लाइटबार को साफ-सुथरे डिजाइन में बदला गया है।
लॉन्च डेट
महिंद्रा इस एडिशन को फॉर्मूला एडिशन या रेसिंग एडिशन के रूप में पेश कर सकती है। कंपनी ने बंगलुरू में 26-27 नवंबर को आयोजित होने वाले Scream Electric इवेंट में इसे XEV 9S के साथ दिखाने का प्लान किया है। इवेंट में ऑडियंस को “Winning Formula” अनुभव कराने का वादा किया गया है, जिसमें इनवेशन, डिजाइन और परफॉर्मेंस का पूरा पैकेज पेश किया जाएगा।
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो नए वर्जन में पिछले मॉडल का रियर-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर बरकरार रह सकता है। ग्राहकों को एक बार फिर 59 kWh या 72 kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप की संभावना भी बनी हुई है। इस नए BE 6 एडिशन के साथ महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक SUV रेंज को और प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देने की कोशिश कर रही है।

