कोटा। महाराजा श्री अग्रसेन सोशयल ग्रुप कोटा के जिला अध्यक्ष राजकुमार महाजन व रवि अग्रवाल ने बताया ने बताया कि शनिवार को अग्रसेन भवन में महाराजा श्री अग्रसेन का पूजन व दुग्ध अभिषेक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप के अध्यक्ष संजय गोयल व परमानंद गर्ग थे।
चेयरमैन संजय गोयल ने बताया कि हमारे पूर्वज निश्चय ही महा बलिदानी, दानदाता, अग्र समाज सुधारक एवं प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी थे। परमानंद गर्ग ने कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन बचपन से ही हिंसा के विरोधी एवं समाजवाद के सिदांतों को अपनाने के लिए जाने जाते थे।
आपने समाज को एक छत के नीचे लाने और एक ईट एक रुपया के मत को प्रचलन में लाकर समाज की उन्नति के लिए तलवार के स्थान पर तराजू से होगी को प्रतिपादित किया।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष राजकुमार गोयल, चेयरपरन पुष्पा गर्ग, सुनीता गोयल, संभागीय महिला अध्यक्ष रेणु गोयल, महामंत्री सपना गोयल, जिला अध्यक्ष कमलेश गोयल, जिला महामंत्री उषा अग्रवाल, लक्की गोयल, राजेश गोयल, टीकम खांडवाला उपस्थित थे।

