महाराजा अग्रसेन सोशल ग्रुप ने ध्वजारोहण के साथ किया अग्रसेन जयंती सप्ताह का शुभारंभ

0
12

कोटा। महाराजा श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा सोमवार को गीता भवन में ध्वजारोहण के साथ साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

संभागीय अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि प्रथम दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ध्वज वितरण भी किए गए। इसी के साथ साप्ताहिक कार्यक्रमों का आरंभ हुआ।

संस्था के जिला अध्यक्ष राजकुमार महाजन व महामंत्री रवि अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर चेयरमेन संजय गोयल ने कहा हमारे कुल प्रवर्तक अग्रसेन भगवान राम की चौतिंसवी पींढी में हुए। तब से अब तक अग्रवाल समाज एक सूत्र में बंधा हुआ है। दिन दुखिया की सेवा में अपने धन-धान्य का सदुपयोग करते आ रहे हैं।

परमानंद गर्ग ने कहा कि सभी को महाराजा श्री अग्रसेन जी के आदर्शों को अपनाना चाहिए। हमेशा गरीबों की मदद करना चाहिए। महिला अध्यक्ष कमलेश गोयल ने बताया कि मंगलवार से महिलाओं के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्था के सचिव रवि अग्रवाल, चेयरपर्सन पुष्पा गर्ग, संभागीय महिला अध्यक्ष रेणु गोयल, महामंत्री सपना गोयल, जिला महामन्त्री उषा अग्रवाल, संगीता गर्ग ममता, वर्षा गोयल, धर्मावती, शशि गोयल, अनीता अग्रवाल, टीकम खांड वाला, लकी गोयल, राजेश गोयल, उषा बंसल, प्रमीला, कल्पना, ज्योति, लीलावती, मीना, वीपी गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।