अग्रसेन महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी से देशभर के अग्रवाल समाज में आक्रोश

0
12

कोटा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर देशभर के अग्रवाल समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने इस बयान की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी समाज के आराध्य देव हैं, उनके विरुद्ध की गई कोई भी टिप्पणी असहनीय है। समाज ऐसे अपमान को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगा।

संस्था के संभाग महामंत्री संजय गोयल और जिला महामंत्री गजानन सिंघल ने लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला से बघेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे देश के वैश्य समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है।

महिला अध्यक्ष कमला मित्तल ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ की गई टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं है। सरकार को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा कोटा का अग्रवाल समाज सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। अग्रवाल समाज ने एक स्वर में कहा कि वे अपने आराध्य महाराजा अग्रसेन जी के सम्मान की रक्षा के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार हैं।