भजन संध्या में रॉकी मित्तल ने किया महाराजा का गुणगान, देर रात तक झूमते रहे अग्रबंधु
कोटा। अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी कोटा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को नयापुरा स्थित अग्रसेन चौराहे पर भव्य भजन संध्या “एक शाम अग्रसेन जी के नाम” का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक रॉकस्टार रॉकी मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर महाराजा का गुणगान किया।
श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनावाले व प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि भजन गायक रॉकी मित्तल ने सुहानी शाम की शुरुआत अपने सुपरहिट भजन “मेरा अग्रसेन बड़ा महान है..” से की तो अग्रबंधु थिरकने लगे। इसके बाद “करो सब मिलकर अग्रसेन का जयगान..” और “अग्रसेन के वंशज हैं हम..” पर पूरा पंडाल भक्तिरस में झूम उठा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके राजवंशी व बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि हर भजन के साथ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। दर्शक खड़े होकर नाचते, झूमते महाराजा अग्रसेन जी की महिमा का दिव्य भव्य अनुभव करते रहे। इससे पहले डांसर अनिका विजय और गायक किशन मुद्गल ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके राजवंशी, कार्यक्रम समन्वयक जगदीश अग्रवाल ने बताया कि कोटा में एयरपोर्ट की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करने और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में 6 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर अग्रवाल समाज द्वारा ओम बिरला का 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बिरला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र और मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी ने हमें समानता, सेवा, समर्पण और न्याय का मार्ग दिखाया। उनका आदर्श समाजवाद का सबसे सुंदर स्वरूप है, जिसमें हर व्यक्ति को समान अवसर मिलता है।
अग्रवाल समाज ने सदैव समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में योगदान देकर महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों को जीवंत रखा है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सब मिलकर अग्रसेन जी के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज और देश को और मजबूत बनाएं। महाराजा अग्रसेन के द्वारा दिए गए उनके सेवा, समर्पण, त्याग के संस्कार को आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी की नीति आज भी भारत के विकास का आधार बन सकती है।
जगदीश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक कोटा राजेंद्र गोयल, एडीएम सिटी अनिल सिंघल, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा नेता जगदीश जिंदल, जिला परिषद की अकाउंट ऑफिसर पूजा मित्तल, संदीप अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल थे।
महिला अध्यक्ष रूचि अग्रवाल व महामंत्री अनीता मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों, विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष महामंत्री और सरकार में अपनी सेवा दे रहे अफसरों को अग्र गौरव सम्मान से नवाजा गया।

