महाराजा अग्रसेन अंकित मौद्रिक सिक्के जारी कराने के लिए ग्वालियर में बैठक

0
311

कोटा। अग्र वैवाहिक केन्द्र एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक बैठक में विभिन्न संगठन एवं समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े कोटा से डॉ. लोकमणि गुप्ता भी शामिल हुए।

डॉ. गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि उनके प्रयासों से कोरोना के दुष्परिणाम स्वरूप विधवा-विधुर हुए बच्चों के ससंतान पुनर्विवाह अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर 150 से अधिक संबंध कराने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन अंकित मौद्रिक सिक्का जारी करवाने के लिए भी वह प्रयासरत हैं।

अभियान के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदनमोहन गर्ग ने बताया कि सभी गणमान्य अग्रबन्धुओ ने गुप्ता के प्रयासों को एक मत से स्वीकार कर हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी वीके अग्रवाल ने आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. खुश्बू गुप्ता द्वारा लिखित एवं सम्पादित पुस्तकों का विमोचन करते हुए तथ्य परक स्वास्थ्य संबंधी अध्यायों को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बैठक में अशोक गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, रविन्द्र गर्ग, दिलीप बंसल, पवन सिंघल, डॉ. रामजी दास गोयल, जगमोहन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, हरी अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, रामनाथ अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दिनेश ऐरन, कपिल अग्रवाल, सुरेश चंद्र बिंदल, गिरिराज प्रसाद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल एवं किशनलाल गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।