कोटा। Advertisement News: मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने राजस्थान के कोटा में अपने नए शोरूम का शुभारंभ किया है। वल्लभ नगर रावतभाटा रोड पर स्थित 6161 वर्ग फुट में फैला यह नया शोरूम भारत के उत्तरी क्षेत्र में ब्रांड का 43वाँ आउटलेट और राजस्थान में चौथा शोरूम है, जहाँ ग्राहकों को विश्वस्तरीय खरीददारी का अनुभव मिलेगा।
यह लॉन्च भारत में अपना विस्तार करने और बेहतरीन कारीगरी व सेवा देने के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता की ओर एक और कदम है। विधायक संदीप शर्मा ने नए शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रबंधन टीम के सदस्य, सम्मानित ग्राहक और शुभचिंतक उपस्थित थे।
इस भव्य लॉन्च को और यादगार बनाने के लिए मलाबार विशेष ऑफ़र प्रस्तुत कर रहा है। ब्रांड ग्राहकों को सभी सोने, अनकट और जेमस्टोन के गहनों पर मेकिंग चार्ज में 30 प्रतिशत तक की छूट और डायमंड वैल्यू पर भी 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफ़र ग्राहकों को आभूषण खरीदने का शानदार अवसर प्रदान करेगा। यह विशेष ऑफ़र 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम. पी. अहमद ने कहा, कि नया शोरूम शुरू करने और रंगीन राजस्थान में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के साथ मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में हम बेहतरीन कारीगरी और सदाबहार खूबसूरती वाले गहने देने के लिए समर्पित हैं।

