कोटा। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला जयपुर में सम्पन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 27 अक्टूबर को राज्य में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की घोषणा कर दी गई है।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की इसमें भारतीय जनता पार्टी के बीएलए 2, आम जन की सुविधा में अपना पूरा सहयोग देकर कार्यक्रम को सम्पन्न करवायेंगे। सभी को अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटो खिंचवाकर तैयार कर लेने चाहिये। बीएलओ स्तर से मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जायेगा।
मतदाताओं एवं उनके संबंधियों के नाम होने के संबंध में राज्य में हुई विगत एसआईआर अर्हता 01.01.2002 के आधार पर मैपिंग/लिकिंग में सहायता की जायेगी। सत्यापन के लिए बीएलओ मतदाता के निवास पर कम से कम तीन बार विजिट कर सत्यापन कर ईआरओ और एईआरओ के स्तर से सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी वैध मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित ना रहे एवं अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो।
इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को आधुनिक बनाना, त्रुटि सुधारना, मृत, स्थानांतरित या दोहरे नामों को हटाकर पात्र नए मतदाताओं के नाम जोड़ना है। इसके लिए हर इलाके में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का वेरिफिकेशन करेंगे। जिन वोटरों का नाम साल 2002 की मतदाता सूची में शामिल है, उनका ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगा और उन्हें कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में कोटा से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी, कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, जिला महामंत्री रितेश चित्तौडा, महावीर नायक, शैलेन्द्र ऋषि सहित पदाधिकारी कार्यशाला में उपस्थित रहें।
मतदाताओं को पहचान के लिये यह कागजात जरूरी
आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, सरकारी या पीएसयू आईडी, पेंशन भुगतान आदेश, वन अधिकार पत्र, परिवार रजिस्टर, भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र, नागरिक रजिस्टर, एलआईसी अथवा बैंक रिकॉर्ड।

