मजदूर विरोधी कानूनों के विरोध में बैंक कर्मियों ने काले बेज लगाए

0
63

कोटा। केन्द्र सरकार द्वारा 29 लेबर कोड की जगह 4 श्रम विरोधी कोड बनाए जाने के विरोध में बुधवार को बैंक कर्मियों ने एआईबीईए के आव्हान पर काले बेज लगा कर कार्य किया।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के सचिव पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि अत्यंत संघर्ष से हासिल किए लेबर कानूनों के समाप्त कर स्थाई नौकरियों को खत्म करने, महिला श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधा समाप्त करना, समान वेतन, न्यूनतम मजदूरी में संशोधन, मजदूर संगठन बनाने के विरोध में तथा कॉरपोरेट घरानों को सुविधा जारी करना आदि के विरोध में बेज लगाए थे।

10 ट्रेड यूनियन के आव्हान पर हुए दोपहर में कलेक्टर कार्यालय के सम्मुख सभा व प्रदर्शन में बैंककर्मी भी उपस्थित हुए। संगठन की ओर से राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के वाइस चेयरमैन ललित गुप्ता ने सरकार द्वारा लागू किये गए मज़दूर विरोधी कानूनों के विरोध में अपने विचार व्यक्त किए। पदम कुमार पाटोदी, डी एस साहू,आर बी मालव एवं हेमराज सिंह गौड़ भी प्रदर्शन में उपस्थित थे ।