मकर संक्रांति पर सरस दूध की कीमतों में कटौती, 15 जनवरी से लागू होंगी नई दरें

0
13

कोटा। मकर संक्रांति के अवसर पर आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कोटा–बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने सरस दूध की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। संघ द्वारा जारी आदेश के अनुसार 15 जनवरी की प्रातःकालीन सप्लाई से कोटा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संशोधित दरें प्रभावी होंगी।

संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दूध दैनिक आवश्यकता की वस्तु है और इसकी कीमतों में कमी से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

आदेश के अनुसार अब 900 एमएल और 450 एमएल पैकिंग के स्थान पर 1000 एमएल, 500 एमएल एवं 160 एमएल की पैकिंग व्यवस्था लागू की जाएगी। साथ ही टोंड एवं डबल टोंड दूध की दरों में भी संशोधन किया गया है।

संशोधित दरों के अनुसार टोंड मिल्क 1 लीटर की कीमत 56 रुपये से घटाकर 53 रुपये कर दी गई है। टोंड मिल्क 500 एमएल अब 27 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 160 एमएल पैक की कीमत 10 से घटाकर 9 रुपये निर्धारित की गई है।

वहीं डबल टोंड मिल्क 160 एमएल की कीमत 9 से घटाकर 8 रुपये की गई है, जिससे प्रति लीटर आधार पर उपभोक्ताओं को लगभग 6.25 रुपए की राहत मिलेगी। संघ ने सभी बूथ संचालकों, एजेंटों एवं दुग्ध पार्लरों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथि से नई दरों पर ही विक्रय सुनिश्चित किया जाए।