कोटा/ कैथून/ देवली/ धूलेट। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। वे क्षेत्र में कईं विवाह समारोह में शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सांगोद रोड पर कैथून स्थित कैनाल की पुलिया पर रुके। जहां बदबू आने पर पुलिया का निरीक्षण किया तो नहर में गाय मृत पड़ी थी।
पुलिया के नीचे जलकुंभी अटकी हुई थी। कचरे से नहर अटी पड़ी थी। मृत गाय बदबू मार रही थी। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने सीएडी के एक्सईएन रेखराज धाकड़ को फोन लगाकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नहर में गाय मरी पड़ी है। कचरे के ढेर लगे हैं, लेकिन कोई मॉनिटरिंग करने वाला नहीं है। उन्होंने तुरंत ही मृत गाय को निकाल कर कचरा साफ करने के निर्देश दिए।
साइकिल पाकर दिव्यांगों का खिल उठा चेहरा
ऊर्जा मंत्री की रात्रि चौपाल में पिछले दिनों अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे दिव्यांगों को साइकिल मिलने के बाद उन्होंने वीडियो कॉल कर मंत्री नागर का धन्यवाद जताया।उल्लेखनीय है कि मंत्री नागर ने रात्रि चौपाल में सभी दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर तुरन्त समाधान के निर्देश दिए थे। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अवतार सिंह बगाड़ा, सेवा पखवाड़ा प्रभारी ईश्वर सेन, पूर्व नगर अध्यक्ष योगेश नागर के नेतृत्व में दिव्यांगों को साइकिल वितरित की गई। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का भी आभार जताया।

