भीषण गर्मी से ग्राहकों को राहत देने के लिए इन्द्रा मार्केट में वाटर कूलर शुरू

0
57

कोटा व्यापार महासंघ के प्रयासों से शहर के सभी क्षेत्रों में वाटर कूलर एवं प्याऊ का संचालन

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर पर शुक्रवार को इन्द्रा मार्केट में इंद्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा मार्केट के प्रवेश द्वार पर वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।

कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी एवं सचिव रूप नारायण श्रृंगी ने बताया कि वाटर कूलर का शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा किया गया। निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को शीतल जल एवं ठंडाई का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ की क्षेत्रीय संस्थाओं द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में जल सेवा को जनसेवा के रूप मे मानते हुए जगह- जगह वाटर कूलर एवं प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। पूरे शहर में हमारी संस्थाओं द्वारा करीब 200 वाटर कूलर एवं 500 प्याऊ का संचालन सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है।

इंद्रा मार्केट क्षेत्र में भी वाटर कूलर की आवश्यकता थी, इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ द्वारा इन्द्रा मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से इस क्षेत्र में बड़ा वाटर कूलर लगाने का आग्रह किया गया था, जो सब्जी मंडी एवं श्रीपुरा क्षेत्र के बाजारों की भी पूर्ति कर सके। क्योंकि यह बाजार कोटा के मेन बाजारों में से एक है, जहां पूरे हाडोती से ग्राहकों व्यापारियों की आवाजाही होती है।

उन्होंने घोषणा की कि आने वाले बरसात के मौसम में व्यापार महासंघ की संस्थाओं द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में 10 हजार से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे। इन्द्रा मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी एवं सचिव रूपनारायण श्रृंगी ने बताया कि यह हाड़ौती का सबसे प्रसिद्ध बाजार है, जहां पर महिलाओं की सर्वाधिक आवाजाही होती है।

कोटा व्यापार महासंघ की प्रेरणा से हमारी संस्था ने 1.50 लाख रुपए की लागत से बड़ा वाटर कूलर मुख्य मार्ग पर लगाया है। जिसका फायदा इस मार्केट के आसपास के सभी बाजारों को भी मिलेगा।

उन्होंने बताया कि नया मार्केट जो रंगबाड़ी रोड पर निर्माणाधीन है जो शीघ्र ही पूरा होने वाला है। आने वाले मानसून सत्र में उनके द्वारा वहां पर 1000 वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मार्केट में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है।

निर्जला एकादशी पर शरबत पिलाया

श्री सालासर सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर छावनी चौराहे पर राहगीरों को शरबत का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी व कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया द्वारा बालाजी की पूजा अर्चना करके किया गया इस अवसर पर छावनी चौराहा दुकानदार संघ के महासचिव नरेंद्र चौहान एवं पवन अग्रवाल जितेंद्र फतनानी एवं श्याम माहेश्वरी ने भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया ।