कोटा। भारत विकास परिषद की शिवाजी शाखा द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर सनातन धर्म मंदिर, शास्त्री नगर दादाबाड़ी में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
अध्यक्ष गोपाल मूंदड़ा ने बताया कि समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय चेयरमैन अरविंद गोयल, विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस के स्टेट चैयरमेन राजेश कृष्ण बिरला, प्रांतीय महामंत्री हिमांशु चतुर्वेदी, संस्कार सचिव किशन पाठक एवं अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों, सचिव आरएस चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष एसएन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगीत से हुआ।
शाखा अध्यक्ष सचिव आरएस चौधरी ने अतिथियों एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया। महिला प्रमुख कुसुम विजय ने तिलक लगाकर सभी का अभिनंदन किया। ‘अर्ली बर्ड’ लकी ड्रॉ में मुकेश विजय एवं आरपी पंचोली विजेता रहे।
मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय कवि सम्मेलन रहा, जिसमें हाड़ौती के प्रख्यात कवियों गिरिराज आमेठा, बाबू बंजारा, मुरलीधर गौड़ और नहुष व्यास ने अपनी हास्य, व्यंग्य और श्रृंगार रस से भरपूर कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गिरिराज आमेठा की प्रसिद्ध कविता छोटी लुगाई का घणा फायदा और मुरलीधर गौड़ की मोबाइल क्रांति पर व्यंग्य ने खूब वाहवाही लूटी।
समारोह में राजेश कृष्ण बिरला ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए शाखा को सेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के संचालन नन्द किशोर काल्या में किया।
अंत में सचिव रामस्वरूप चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समारोह में गोपाललाल काबरा, महेशचंद अजमेरा, सुरेशचंद काबरा, पुरुषोत्तम बल्दुआ, घनश्याम लाल सोनी, किशन लाल काबरा, सत्य नारायण गुप्ता, आरपी पंचोली, शिव नन्द शर्मा, राम गोपाल मराठा, उमा शंकर मूंदड़ा, जितेंद्र गगरानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

