भारत में ब्राजील से उड़द का आयात ढाई गुणा बढ़कर 1.98 लाख टन पर पहुंचा

0
13

मुम्बई। यूं तो भारत में परम्परागत रूप से म्यांमार से उड़द का विशाल आयात होता रहा है लेकिन अब ब्राजील से भी इसका आयात तेजी से बढ़ने लगा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्तमान कैलेंडर वर्ष के शुरूआती दस महीनों में यानी जनवरी-अक्टूबर 2025 के दौरान ब्राजील से उड़द का आयात तेजी से बढ़कर 1.98 लाख टन पर पहुंच गया जो वर्ष 2024 की सम्पूर्ण अवधि के आयात 76 हजार टन के ढाई गुणा से भी ज्यादा है।

आमतौर पर लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील से उड़द का आयात जुलाई से बढ़ना शुरू होता है और सितम्बर तक इसका भारी शिपमेंट होता है। इसके बाद निर्यात की गति धीमी पड़ने लगती है। ध्यान देने की बात है कि भारत का विशाल बाजार हासिल होने से ब्राजील के उड़द उत्पादकों का उत्साह काफी बढ़ गया है और वहां इसके उत्पादन में भारी बढ़ोत्तरी होने लगी है।

आगे भी वहां से उड़द का बड़े पैमाने पर आयात जारी रहने की संभावना है क्योंकि भारत में खरीफ कालीन फसल को बाढ़-वर्षा से नुकसान हुआ है। म्यांमार में भी उड़द के उत्पादन में शानदार बढ़ोत्तरी होने के संकेत मिल रहे हैं।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ब्राजील से भारत में जनवरी 2025 में 8362 टन, फरवरी में 2814 टन, मार्च में 3944 टन, अप्रैल में 12,515 टन, मई में 2183 टन एवं जून में 3654 टन उड़द का सीमित आयात हुआ जबकि जुलाई में यह बढ़कर 40,494 टन,

अगस्त में 30,325 टन, सितम्बर में 39,960 टन तथा अक्टूबर में उछलकर 53,779 टन पर पहुंच गया। इसके मुकाबले पिछले साल आयात की गति काफी धीमी रही थी।

उदाहरण स्वरूप जनवरी 2024 में 222 टन, फरवरी में 48 टन, मार्च में 43 टन तथा अप्रैल में 131 टन उड़द का आयात ब्राजील में किया गया था और उसके बाद ही आयात की मासिक मात्रा हजार टन में पहुंची थी। मई 2024 में वहां से उड़द नहीं मंगाया गया था।