भारत को टैरिफ की धमकी देने पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप, लग रही फटकार

0
29

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत को एक बार फिर धमकी दी है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में वो भारत पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं। उनके इस रुख की अमेरिका में ही आलोचना हो रही है।

अमेरिका की पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलाइना की गवर्नर रह चुकीं रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने ट्रंप के इस कदम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राष्ट्रपति को भारत के साथ रिश्ते ना बिगाड़ने की सलाह दी। कहा कि चीन और भारत के साथ एक जैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए।

भारतीय मूल की नेता निक्की हेली ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन चीन, जो हमारा दुश्मन है और रूस और ईरान के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, उसे 90 दिन की टैरिफ छूट मिल गई। चीन को छूट मत दीजिए और भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ता मत बिगाड़िए।”

मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को नजरअंदाज कर रहा है, इसलिए अमेरिका भारत पर लगने वाला टैरिफ ‘काफी ज्यादा’ बढ़ाने वाला है। ट्रंप ने लिखा, “उन्हें (भारत) फर्क नहीं पड़ता कि रूस की युद्ध मशीन यूक्रेन में कितने लोगों को मार रही है। इसलिए मैं भारत पर लगने वाला टैरिफ बहुत ज्यादा बढ़ा दूंगा।”

इससे पहले सोमवार को भारत ने ट्रंप के बयान को “अनुचित और एकतरफा हमला” करार दिया और अमेरिका व यूरोपीय यूनियन को भी घेरा। भारत ने कहा कि जो देश आज रूस से संबंध तोड़ने की बात कर रहे हैं, वही अतीत में रूस के साथ व्यापार करते रहे हैं।

मंगलवार को रूस ने भारत के समर्थन में बयान जारी करते हुए कहा कि जो देश रूस के व्यापारिक साझेदारों को धमकी दे रहे हैं, वे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, “हम ऐसी किसी भी धमकी को मान्यता नहीं देते। ये देश अपने हित साधने के लिए दबाव बना रहे हैं।” रूस ने अमेरिका को स्पष्ट चेतावनी दी कि भारत जैसे देशों को धमकी देना गैरकानूनी है। कोई देश किसी को व्यापार करने से कैसे रोक सकता है?