भारत की कोरोना वैक्‍सीन तैयार, 15 अगस्त को होगी लॉन्च

0
805

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्‍सीन (Coronavirus vaccine) की खोज में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूरी तरह से देश में बनी एक वैक्‍सीन तैयार हो गई है। Indian Council of Medical Research यानी ICMR और Bharat Biotech International Ltd के जॉइंट वेंचर में बनी इस वैक्‍सीन का क्लिनिकल ट्रायल ‘प्रायरिटी’ पर होगा। BBV152 COVID vaccine के क्लिनिल ट्रायल्‍स के लिए एक दर्जन इंस्‍टीट्यूट्स का चयन किया गया है। ICMR के मुताबिक, सारे ट्रायल के बाद इस वैक्‍सीन को 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्‍च करने की तैयारी है।

यह स्‍वदेशी वैक्‍सीन SARS-CoV-2 के एक स्‍ट्रेन से ही तैयार की गई है जिसे ICMR-नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी ने आइसोलेट किया था। अब इस वैक्‍सीन के क्लिनिकल ट्रायल्‍स शुरू होंगे। ICMR ने जिन इंस्‍टीट्यूट्स को चुना है, उनसे कहा गया है कि उनके सहयोग पर ही इस वैक्‍सीन का फाइनल आउटकम निर्भर करेगा।

इन इंस्‍टीट्यूट्स से क्लिनिकल ट्रायल्‍स से जुड़े अप्रवूल्‍स में तेजी दिखाने को कहा गया है। ICMR ने ताकीद की है कि अगर इंस्‍टीट्यूट्स ने लापरवाही बरती तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। सलाह देते हुए कहा गया है कि ट्रायल्‍स को हाईएस्‍ट प्रॉयरिटी पर तय समय के भीतर पूरा करें।

यहां होगा क्लिनिकल ट्रायल: स्‍वदेशी कोविड वैक्‍सीन के ट्रायल की खातिर 12 इंस्‍टीट्यूट्स चुने गए हैं। इनमें नई दिल्‍ली, विशाखापट्नम, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, हैदराबाद, आर्यनगर, कानपुर, गोवा और कट्टनकुलथुर (तमिलनाडु) शामिल हैं।
पूरी दुनिया में चल रही वैक्‍सीन बनाने की रेस

कोरोना ने अबतक दुनियाभर में एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इन्‍फेक्‍ट किया है। भारत में भी इसके 6 लाख से ज्‍यादा केसेज हो चुके हैं। इस घातक वायरस की वैक्‍सीन के लिए दुनियाभर के रिसर्चर्स में एक रेस सी चल रही है।

अभी तक कॉमर्शियली कोई वैक्‍सीन अप्रूव नहीं: दुनियाभर में सवा सौ से भी ज्‍यादा वैक्‍सीन डेवलप की जा रही हैं। कुछ का इंसानों पर ट्रायल हो रहा है तो कुछ शुरुआती ट्रायल में हैं। अभी तक एक भी वैक्‍सीन ऐसी नहीं है जिसे कोविड-19 के लिए कॉमर्शियल यूज के लिए अप्रूव किया गया हो।