कैट की दिल्ली में हुई राष्ट्रीय बैठक में स्वदेशी उत्पाद अपनाने का निर्णय : मूंदड़ा
कोटा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की राष्ट्रीय बैठक पिछले दिनों नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हाल पर संपन्न हुई। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं राजस्थान कैट के प्रदेश सचिव अशोक माहेश्वरी और कोटा कैट के जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी सामानों का उपयोग अति आवश्यक है।
अमेरिका द्वारा ट्रैरिफ बढ़ाने का नुकसान भारत के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों को भी उठाना पड़ रहा है। क्योंकि वहां भारतीय सामानों का सबसे ज्यादा उपयोग उनके द्वारा किया जाता है। आज 50 लाख से अधिक भारतीय अमेरिका में प्रवास कर रहे हैं। वह भारत में निर्मित खाद्य पदार्थ, रेडीमेड वस्त्र एवं ज्वेलरी जैसे आइटम उपयोग में लेते हैं, जिस पर अब ट्रैरिफ बढ़ने से 25% अतिरिक्त दरों पर खरीदने पड़ेंगे।
माहेश्वरी ने कहा कि हमें चाहिए कि भारत के बने स्वदेशी सामान ही खरीदें। अमेरिका द्वारा भारत पर जो दबाव बनाया जा रहा है, उसका मुंह तोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्वदेशी के प्रति जागरूकता को देखते हुए हमें भी अन्य देशों से होने वाले आयात में कमी करनी पड़ेगी। देश के व्यापारी बाहर से सामान नहीं खरीदेंगे तो विदेशी वस्तुओं की पहुंच यहां नहीं होगी और भारतीयो को स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनाना पड़ेगा।
माहेश्वरी व मूंदड़ा ने बताया कि कैट की बैठक में 26 प्रदेशों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने कहा कि स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करती है। हमे सोशल मीडिया, पोस्टर, रैलियों व जन संवाद के माध्यम से लोगों को भारतीय उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा। स्कूल, कॉलेज, व्यापार मंडल, एनजीओ और समाज के हर वर्ग को भी इस अभियान से जोड़ना होगा।
उन्होंने सभी व्यापारियों को आह्वान किया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर केवल भारतीय सामान उपलब्ध है जैसे पोस्टर लगाएं और ग्राहकों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित करें। आज पूरे देश में भी स्वदेशी जागरण चलाए जाने की आवश्यकता है।
इसके लिए देशभर में जन चेतना और जन जागृति चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से हमारे देश में निर्मित सामानों का उपयोग करेंगे। जिससे देश की अर्थव्यवस्था और विदेशी भुगतान को बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में हुए निर्णय के अनुसार राजस्थान व कोटा में भी 10 अगस्त से ‘हमारा स्वाभिमान स्वदेशी सामान’ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
आज हमारा देश इतना सशक्त हो चुका है कि यहां पर दुनिया की हर तरह की वस्तुओं का उत्पादन हो रहा है। हमारी सरकार को चाहिए कि यहां के निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहन करने के लिए नीतिगत नीतियां इस तरह से बनाएं कि यहां की वस्तुओं को विदेशी प्रतिस्पर्धा के सामने टिकाया जा सके।
यह अभियान भारत के आर्थिक स्वाभिमान की नींव को और मजबूत करेगा और आत्मनिर्भर भारत की और बढता कदम होगा। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि पूरे देश मे 10 अगस्त से यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देना है।
दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में 26 राज्यों से आए 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया। कैट के राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल ने बताया कि सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से भारत की अस्मिता का प्रतीक बताते हुए इस अभियान का नाम ‘भारतीय सामान, हमारा स्वाभिमान’ रखने का निर्णय लिया एवं ताकि यह अभियान ग्राहकों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित करे।

