भारतीय शिक्षा बोर्ड पतंजलि के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. सिंह कोटा प्रवास पर

0
19

भारतीय संस्कृति आधारित रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर देंगे संबोधन

कोटा। भारतीय शिक्षा बोर्ड पतंजलि, हरिद्वार के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. एन.पी. सिंह 9 और 10 अगस्त को दो दिवसीय कोटा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को शिक्षा में पुनर्स्थापित करने और आधुनिक तकनीकों के समन्वय से रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रसार विषय पर आयोजित संभाग स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

संगोष्ठी का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे श्री रामशांताय सभागार, स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महावीर नगर तृतीय में होगा। कार्यक्रम में डॉ. सिंह शिक्षा प्रणाली में भारतीय परंपरा, वेद, उपनिषद, योग, संस्कृत जैसी प्राचीन ज्ञानधारा और आधुनिक विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी के समन्वय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। स्कूल शिक्षा परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं सदस्य भारतीय शिक्षा बोर्ड भी कार्यक्रमों मे शिरकत करेंगे।

संगोष्ठी के उपरांत दोपहर 2 बजे डॉ. सिंह, भारतीय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों की बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक एलबीएस स्कूल परिसर, विस्तार योजना में आयोजित होगी, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में नवीन पहल और आगामी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि भारतीय शिक्षा बोर्ड को भारत सरकार से 4 अगस्त 2022 को औपचारिक मान्यता प्राप्त हुई थी। राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के रूप में कार्यरत यह बोर्ड शिक्षा में ‘स्वदेशी दृष्टिकोण’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इसका मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की जड़ें मजबूत करते हुए उन्हें आधुनिक युग की प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाना है।

शिक्षा जगत के लिए यह प्रवास महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें न केवल पारंपरिक और आधुनिक शिक्षा के समन्वय पर मंथन होगा, बल्कि रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में ठोस सुझाव और रणनीतियां भी तय की जाएंगी।