मुम्बई। Edible Oil stock: पाम तेल एवं सोयाबीन तेल की ज्यादा निकासी होने से भारतीय बंदरगाहों पर चालू माह के शुरूआती 15 दिनों में खाद्य तेलों के स्टॉक में 10 प्रतिशत की गिरावट आ गई।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2025 को भारतीय बंदरगाहों पर कुल मिलाकर 8,10,161 टन खाद्य तेल का स्टॉक मौजूद था जो 15 अप्रैल को 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,31,742 टन पर आ गया।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान बंदरगाहों पर क्रूड पाम तेल (सीपीओ) का स्टॉक 2,03,957 टन से 17 प्रतिशत गिरकर 1,70,078 टन, आरबीडी पामोलीन का स्टॉक 1,72,541 टन से 18 प्रतिशत घटकर 1,41,773 टन तथा क्रूड डिगम्ड सोयाबीन तेल का स्टॉक 1,56,594 टन से 5 प्रतिशत फिसलकर 1,48,270 टन पर अटक गया।
यद्यपि क्रूड सूरजमुखी तेल का स्टॉक इसी अवधि में 2,59,044 लाख टन से 1 प्रतिशत सुधरकर 2,61,196 टन पर पहुंचा मगर अन्य खाद्य तेलों का स्टॉक 18,024 टन से 42 प्रतिशत लुढ़ककर 10,425 टन रह गया।
जनवरी तथा फरवरी की तुलना में मार्च के दौरान पाम तेल के आयात में कुछ इजाफा हुआ मगर फिर भी इसकी मात्रा सामान्य औसत मासिक स्तर से कम रही। बंदरगाहों पर अप्रैल में इसका आयात कम मात्रा में हो रहा है
जबकि उसकी निकासी की गति कुछ तेज देखी जा रही है। सॉफ्ट तेलों (सोयाबीन तेल एवं सूरजमुखी तेल) के आयात में भी बदलाव देखा जा रहा है। अप्रैल में पुनः पाम तेल के मुकाबले भारतीय खरीदार सॉफ्ट तेलों के आयात को प्राथमिकता दे सकते हैं।

