कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भामाशाह कृषि उपज मंडी में कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा दीपावली के बाद शुक्रवार को आयोजित मुहूर्त पूजन में सम्मिलित हुए। बिरला ने भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा व आरती कर नीलामी की शुरुआत की और अन्नदाता किसानों के लिए अच्छी उपज और सुख-समृद्धि की कामना की।
देश की बड़ी अनाज मंडी में शामिल भामाशाह मंडी परिसर में हर वर्ष दीपावली के अवकाश के उपरान्त नई फसल के लिए मुहूर्त पूजन व भगवान गणेश की आरती की जाती है।स्पीकर बिरला ने कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, राष्ट्र की समृद्धि और स्थिरता के आधार हैं।
खेतों में उनकी मेहनत से ही अन्न उपजता है और जीवन चलता है। जब किसान समृद्ध होते हैं, तभी गाँव, समाज और देश प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि किसानों को सशक्त बनाना ही आत्मनिर्भर भारत की सबसे मजबूत नींव है।
कार्यक्रम के बाद स्पीकर बिरला ने किसानों और व्यापारियों से दीपावली की रामा-श्यामी की तथा दीपोत्सव की बधाई दी। मुहूर्त पूजन के उपरांत एसोसिएशन की ओर से आतिशबाजी की गई व किसानों, व्यापारियों व श्रमिकों को मिठाई भी वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक कल्पना देवी, जिलाध्यक्ष राकेश जैन, मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी आदि मौजूद रहे।
स्टेशन क्षेत्र में की रामा-श्यामी
बिरला ने स्टेशन में दीपावली की रामा-श्यामी की। उन्होंने बजरिया इलाके में व्यापारियों-दुकानदारों और आमजन को शुभकामनाएं दीं और कुशलक्षेम भी पूछी। लोगों ने बिरला का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों से संवाद करते हुए स्टेशन में सर्कुलेटिंक क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव सुने।

