भाजपा सरकार ने दो साल में जनकल्याण को प्राथमिकता दी: जयवीर सिंह

0
22

विकास रथ यात्रा देवली क्षेत्र में पहुंची, 15.75 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

देवली/ कनवास/ कंदाफल। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास रथ यात्रा मंगलवार को थूमड़ा, बृजनगर, कुराड, बृजलिया, कुशालीपुरा, ढोटी, हरिपुरा मांझी, काठोन, कंदाफल, खेड़ली, देवली होते हुए ढीकोली पहुंची। विकास रथ पर दो वर्ष के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार किया गया।

वहीं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान 15.75 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया।

समारोह में प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं ने राज्य सरकार के दो सालों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस अवधि में सरकार ने जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की हैं। जिनसे आमजन को सीधा फायदा मिल रहा है।

ओम नागर अडूसा ने कहा कि रथयात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और दो वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी आमजन को प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर थूमड़ा से बमूली तक 98 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित मिटटी ग्रेवल सड़क कार्य एवं गलाना से थूमडा तक 95 लाख रुपए की लागत से कराए जाने वाले संपर्क सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

वहीं कुराड चौराहा से कुराड गांव तक 50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित संपर्क सड़क के नवीनीकरण कार्य, 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित कुराड से ग्राम बमूली तक मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य, 55 लाख रुपए की लागत से ढोटी में प्रस्तावित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।

साथ ही, ग्राम सेवा सहकारी ढोटी के भंडारण गोदाम और देवली में भंडारण गोदाम का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान 1.66 करोड रुपए की लागत से बनने वाली हरिपुरा मांझी से हनुमान मंदिर संपर्क सड़क, 4.50 करोड रुपए की लागत से काठोन में अरु नदी पर प्रस्तावित पुलिया निर्माण, 5.10 करोड रुपए की लागत से खेड़ली गरडाना – कचोलिया- खेड़ली काकुनिया मिसिंग लिंक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।

मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी ने बताया कि विकास रथ यात्रा बुधवार को खजूरी, आमलीझाड़, खजूरना, जांगलियाहेड़ी, आवाँ, गुजरियाहेडी, सावनभादौ, गोपालपुरा, झालरा, झालरी, बालूहेड़ा, रूपाहेड़ा पहुंचेगी।

कार्यक्रम में नरेंद्र मोहन गौतम, धनराज मीणा, नंदकिशोर मालव, शिवराज नागर, मंडल अध्यक्ष विजय शंकर सैनी, मंडल प्रतिनिधि धनराज नागर, जितेंद्र गुर्जर, विष्णु मालव, अंकित गुर्जर, हेमराज सुमन, राजेश मालव, मनोज मीणा, रामचरण सुमन, हजारीलाल, देवकिशन समेत कई लोग मौजूद रहे।