भाजपा ने कोटा उत्तर विधानसभा के नयापुरा मंडल में किया सरकारी योजनाओं का प्रचार

0
11

हरी झंडी दिखा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने सुशासन रथ को किया रवाना

कोटा। राजस्थान सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर रथ के माध्यम से राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने रविवार सुबह कोटा उत्तर विधानसभा के नयापुरा क्षेत्र में नयापुरा थाने से सुशासन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां से रथ नयापुरा सब्जी मंडी, विवेकानंद सर्किल, इस्माइल चौक, चमन होटल से होते हुए अदालत चौराहे पर समापन हुआ।

जैन ने बताया कि मार्गो में आम जन, बाजार में दुकानदारों, व्यापारियों, आमजन से जनसंपर्क कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। आमजन ने सुझाव पत्र के माध्यम से अपने सुझाव लिखकर, पत्र को सुझाव पेटी में डाले।

जैन ने बताया की तीनों विधानसभाओ में अलग-अलग रथ घूम कर, सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। जिसके साथ प्रशासनिक अधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतीश चौधरी, कोषाध्यक्ष आत्मदीप आर्य, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री अमित अराडिया, मंडल प्रतिनिधि सोनिया सिंह राठौड़, रोहित महावर, अर्चना शर्मा, मुकेश चावला , दुष्यंत शर्मा, हनुमान कुशवाहा, राजेंद्र सिंह खींची,राजकुमार सेन, चमन केलवा, ममता पारेता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।