भाजपा जिलाध्यक्ष जैन की इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया के भू-रूपान्तरण की अपील

0
15

कोटा। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड से मिल इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया कोटा के भू-रूपान्तरण की मांग की। जैन ने कहा कि कोटा में पानी, बिजली, रेल रोड कनेक्टिविटी और प्रकृति के माध्यम से उद्योग और पर्यटन की अपार संभावनाए है, किंतु पिछली सरकार की हठधर्मिता से कोटा इंद्रप्रस्थ एरिया का विकास अवरुद्ध हो रहा है।

राज्य सरकार ने होटल को उद्योग का दर्जा दिया हुआ है, किंतु रीको इन नियमों को नहीं मान रहा है, जिसकी वजह से कोटा में अपार संभावनाए होने के उपरांत भी निवेशकों ने निवेश से दूरी बना रखी है।

पिछली सरकार ने आनन फ़ानन में कोटा इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया के कुछ भूखंडों को फायदा पहुँचाने की नियत से चुनिंदा क्षेत्र को चिन्हित करते हुए मास्टर प्लान में संशोधन का प्रयास किया था, जो विरोध की वजह से रुक गया था।

राकेश जैन ने आमजनहित में निम्न मांगें रखी-

  • होटल को उद्योग का दर्जा देते हुए जिन भूखंडधारकों ने होटल की निर्माण स्वीकृति हेतु आवेदन किया हुआ है उन उद्यमियो को शीघ्र ही भू रूपांतरण की स्वीकृति दी जाए जिससे निवेश भी हो और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके ।
  • जिन भूखंडधारियो ने निर्माण किया हुआ है उन्हें भी नियमानुसार स्वीकृति दी जानी चाहिए ।
  • यदि उपरोक्त में गुलाब कोठारी प्रकरण की वजह से कोई तकनीकी बाध्यता हो तो मास्टर प्लान में संशोधन कर जनता में अपनी सरकार का संदेश दिया जाना चाहिए ।
    यदि विभाग द्वारा भू रूपांतरण में परेशानी हो तो क्षेत्र को केडीए को स्थानांतरित करने से आम जन को राहत मिलेगी।

इस अवसर पर एसएसआई एसोसियेशन कोटा से अध्यक्ष मनोज राठी, सचिव आशुतोष जैन ने भी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड से मुलाकात कर अपने मांगों का पत्र सौंपा।