पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आमंत्रण स्वीकार किया: माहेश्वरी
कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बुधवार को जयपुर में राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी से भेंटकर कोटा में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन का एमओयू किए जाने एवं कोटा में 2 ,3 एवं 4 जनवरी को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में पर्यटन विभाग द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए गुलदस्ता भेंटकर आभार व्यक्त किया।
साथ ही 2 जनवरी को चंबल रिवर फ्रंट के शोर्य घाट पर आयोजित उद्घाटन समारोह एवं 3 जनवरी को सिटी पार्क के आर्ट हिल में ट्रेवल मार्ट में लगी स्टालों का अवलोकन व आतिथ्य स्वीकार करने का आमंत्रण दिया।
उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने आमन्त्रण स्वीकार करते हुए कहा कि हाड़ोती आने वाले समय में नया बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित होगा। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सामूहिक प्रयास करें। राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।
उन्हें पूरा विश्वास है कि इस आयोजन के पश्चात हाडोती क्षेत्र भी राज्य के अन्य संभागों की तरह पर्यटन मानचित्र पर राष्ट्रीय स्तर पर आ सकेगा। राज्य सरकार पूरे राज्य को पर्यटन हब बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था एवं नए रोजगार के संसाधन भी तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।
इस अवसर पर कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आतिथ्य स्वीकार करने पर उनका आभार प्रकट किया। माहेश्वरी ने कहा कि इस ट्रेवल मार्ट का आयोजन पर्यटन विकास के मापदंडों के अनुरूप करेंगे। हाड़ोती को एक नई डेस्टिनेशन के रूप में उभारेंगे।
आने वाले समय में हाड़ोती में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लाने के लिए प्रमोशन एवं प्रचार प्रसार करेंगे। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान ट्रैवल मार्ट के बाद भी निरंतर हाड़ोती के पर्यटन विकास को गति देने के लिए कार्य करता रहेगा ।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री को विश्वास दिलाया कि हमारे प्रदेश की पूरी टीम इस आयोजन को सफल एवं सार्थक बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा जिस भी संभाग में भी ट्रेवल मार्ट का आयोजन होगा, हम उस ट्रेवल मार्ट को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे। ताकि राजस्थान के सभी संभाग विश्व के देसी विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकें ।

