भक्तिभाव के साथ मनाया चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव, हजारों भक्त हुए शामिल

0
27

कोटा। श्री कृष्ण चैतन्य प्रेम भक्ति धाम की पताका लिए भक्तिों के पीछे प्रभु चैतन्य की झांकी और डीजे व गाजे बाजे के साथ सैकडो की संख्या में राधे के नाम के जयकारे लगाते, कृष्ण भक्त। यह नजारा था श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु जी के भुवन मंगल शुभ आविर्भान महामहोत्सव श्री चैतन्य प्रेम भक्ति संर्कीतन समिति कोटा द्वारा आयोजित महाप्रभु जी की विशाल संकीर्तन यात्रा का।

मीडिया प्रभारी रविकुमार झंवर ने बताया कि हरिनाम के जयकारें के साथ दिव्य, भव्य एवं अलौकिक हरिनाम संकीर्तन शोभा यात्रा, आचार्य श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी के सानिध्य हनुमान मन्दिर, महावीर नगर, तृतीय, कोटा से प्रारंभ होकर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए मन्दिर में ही समापन हुई।

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे…..राधा अलबेली सरकार…आदि गीतों को गाते हुए सैकडो महिलाएं व पुरूष आचार्य श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी महाराज के सानिध्य में आगे बढ रहे थे। शोभायात्रा में शहर में विभिन्न स्थानों में फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

नारायण दास व ललित कृष्ण दास ने बताया कि शोभा यात्रा में अनेक झांकियों के साथ बैंड, डी.जे., घोड़े, रथ आदि का मनोहर दृष्य था।श्रीहरिनाम संकीर्तन में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, सज्जन, भक्त वृन्द के साथ देश के विभिन शहरों भोपाल, सागर, इन्दौर,दिल्ली, वृन्दावन,अजमेर, बारां, मोह, हर्रई, गैजाबाद, खुरई, विदिशा,ठाना,कुरावाई, भरतपुर आदि एवं ग्रामीण अंचलों नरपावली,राहतगढ़,सेमरा,छापरी,ढाना, कुरवाई

कई स्थानों से भारी तादाद में भक्तों ने भाग लिया। शोभा यात्रा में डी. जे. हवाने प्रसारक के माध्यम से भक्तगण उच्च स्वर में चैतन्य महाप्रभु के नामों उच्चारण को नृत्य करते हुए चल रहे थे। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत हुआ। श्रद्धालुओं ने पुष्प हार, पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण-जगह-जगह किया। भगवद् नाम की तुमुल ध्वनि की गूंज से मण्डल एवं समस्त वातावरण मंगलमय प्रतीत हो रहा था। शोभा यात्रा में चलने हुए रथ में जन समुदाय, दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।