रियो डी जेनेरो। दुनिया में सोयाबीन के सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश ब्राजील में इस महत्वपूर्ण तिलहन की नई फसल की कटाई-तैयारी आरंभ हो गई है और शुरूआती आंकड़ों से वहां इसकी उपज दर में बढ़ोत्तरी के संकेत मिल रहे हैं।
इसे देखते हुए एक विश्लेषक राबो रिसर्च ने इस लैटिन अमरीकी देश में सोयाबीन का कुल उत्पादन 2024-25 की तुलना में 2 प्रतिशत बढ़कर 2025-26 के मौजूदा सीजन में 1770 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया है जो अमरीका एवं अर्जेन्टीना के उत्पादन से काफी अधिक है।
राबो रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025-26 के सीजन में ब्राजील में सोयाबीन की बिजाई एवं प्रगति पंचवर्षीय औसत से बेहतर रही और इसलिए इसकी पैदावार में शानदार वृद्धि होने की उम्मीद है।
वहां सोयाबीन का क्षेत्रफल 2 प्रतिशत बढ़ा है और फसल की हालत सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों- माटो ग्रोसो, पराना एवं रियो ग्रैंड डो सूल आदि में काफी अच्छी बताई जा रही है।
रिकॉर्ड संभावित उत्पादन के कारण ब्राजील से इस वर्ष सोयाबीन का निर्यात भी बढ़कर 1110 लाख टन के नए शीर्ष स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि चीन इसका सबसे बड़ा खरीदार बना रहेगा।
इसी तरह ब्राजील से इस वर्ष सोयाबीन का निर्यात भी बढ़कर 1110 लाख टन के नए शीर्ष स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि चीन इसका सबसे बड़ा खरीदार बना रहेगा।
इसी तरह ब्राजील में सोयाबीन की कुल क्रशिंग भी 20 लाख टन बढ़कर 600 लाख टन पर पहुंचने की संभावना है। ब्राजील में जैव ईंधन निर्यात में 16 प्रतिशत सोया तेल के मिश्रण का नियम लागू होने की संभावना है। निर्यात और घरेलू उपयोग के बावजूद वहां सोयाबीन का अधिशेष स्टॉक मौजूद रहेगा।

