रियो डी जेनेरियो। ब्राजीलियन वनस्पति तेल उद्योग के एसोसिएशन ने 2025-26 के सीजन में देश के अन्दर सोयाबीन का उत्पादन तेजी से उछलकर 1785 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया है जो 2024-25 के संशोधित उत्पादन अनुमान 1768 लाख टन से करीब 4 प्रतिशत ज्यादा है। उधर सरकारी एजेंसी-कोनाब ने 2025-26 के सीजन में सोयाबीन का घरेलू उत्पादन 1776 लाख टन पर पहुंचने की सम्भावना व्यक्त की है। 2024-25 सीजन के लिए पहले 1703 लाख टन सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान लगाया गया था मगर बाद में उसे 15 लाख टन बढ़ा दिया गया।
उद्योग संगठन ने बेहतर संभावित उत्पादन के आधार पर 2025-26 सीजन के दौरान ब्राजील से सोयाबीन का निर्यात 1.4 प्रतिशत बढ़कर 1110 लाख टन तथा इसकी घेरलू क्रशिंग 3.4 प्रतिशत बढ़कर 605 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया है इसी तरह सोयामील का उत्पादन 3.3 प्रतिशत सुधरकर 466 लाख टन तथा निर्यात 4.2 प्रतिशत बढ़कर 246 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद व्यक्त की गयी। इसके अलावा वहां 2024-25 सीजन के मुकाबले 2025-26 के मार्केटिंग सीजन में सोयाबीन तेल का उत्पादन 3.8 प्रतिशत बढ़कर 121.5 लाख टन तथा इसका घरेलू उपयोग 4.8 प्रतिशत उछलकर 110 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। ब्राजील में बायो डीजल के निर्माण में सोया तेल के अनिवार्य उपयोग की सीमा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत निश्चित की गयी है।
उल्लेखनीय है कि लैटिन अमरीका में अवस्थित ब्राजील दुनिया में सोयाबीन का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है जबकि वहां से भारी मात्रा में सोयामील एवं सोया तेल का भी निर्यात किया जाता है। ब्राजील से सोयाबीन अक सर्वाधिक निर्यात चीन को किया जाता है जबकि भारत में ब्राजील से सोयाबीन तेल मंगाया जाता है। ब्राजील में सोयाबीन की जोरदार बिजाई अभी जारी है।

