ब्राजील में इस बार सोयाबीन का उत्पादन 1690 लाख टन रहने का अनुमान

0
37

परानागुआ। लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील में 2024-25 सीजन के लिए सोयाबीन उत्पादन के अनुमान को 1690 लाख टन के पिछले स्तर पर बरकरार रखा है। वहां फसल की कटाई-तैयारी बिलकुल अंतिम दौर में पहुंच गई है। केवल सुदूर दक्षिणी प्रान्त- रियो ग्रैंड डो सूल में फसल की कटाई होनी बाकी है।

वहां नम मौसम के कारण कटाई में देरी हो गई। पिछले सप्ताह के अंत तक समूचे ब्राजील के 89 प्रतिशत क्षेत्र में सोयाबीन फसल की कटाई-तैयारी पूरी हो चुकी थी। रियो ग्रैंड प्रान्त में फसल की कटाई 51 प्रतिशत के करीब ही पहुंची।

चीन के आयातक ब्राजील से विशाल मात्रा में सोयाबीन की खरीद कर रहे हैं क्योंकि अमरीका से इसका आयात लगभग ठप्प पड़ गया है। पिछले सप्ताह चाइनीज व्यापारियों ने ब्राजील से 60 से अधिक नावों (छोटे जहाजों) के समतुल्य सोयाबीन खरीदा जो नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ब्राजील दुनिया में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है जबकि चीन इसका सबसे बड़ा खरीदार है। मोटे तौर पर ब्राजील से होने वाले सोयाबीन के कुल वार्षिक निर्यात के लगभग 70 प्रतिशत भाग का शिपमेंट सिर्फ चीन को किया जाता है।

चीन में अमरीका से भी भारी मात्रा में सोयाबीन मंगाया जाता है मगर अब दोनों देशों के बीच शुल्क युद्ध (टैरिफ बार) आरंभ हो जाने से कारोबार रुक गया है। चालू माह के दौरान ब्राजील से सोयाबीन का निर्यात उछलकर सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है जो अप्रैल 2024 के रिकॉर्ड निर्यात 135 लाख टन से भी ज्यादा होगा।

लगभग 40 लाख टन का शिपमेंट पहले ही हो चुका है जबकि 100 लाख टन का अतिरिक्त शिपमेंट होने के आसार हैं। ब्राजील के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर सोयाबीन का विशाल अम्बार लगा हुआ है और इसका शिपमेंट भी तेजी से हो रहा है।