बोरखेड़ा क्षेत्र में विकसित होगा विशाल स्मृति वन के रूप में गार्डन: ओम बिरला

0
15

कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए व्यापार महासंघ पूरी तरह प्रयासरत

कोटा। बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एक रिर्सोट पर संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन एवं बोरखेड़ा भाजपा मंडल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता थे।

समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बोरखेड़ा क्षेत्र एक विशाल आवासीय क्षेत्र बन चुका है। इस क्षेत्र में सड़क पेयजल बिजली एवं मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए हम पूरी तरह से तत्परता से कार्य कर रहे हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र को सुंदर एवं स्वच्छ सुविधायुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

इस क्षेत्र में एक विशाल स्मृति वन के रूप में गार्डन विकसित किया जा रहा है, जो समस्त सुविधायुक्त बनाया गया है, जहां पर पूरे कोटा शहर से घूमने के लिए लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है शहर के औद्योगिकरण के साथ पर्यटन नगरी के रूप में आगे ले जाने की।

इसके लिए सभी के समय प्रयासों की आवश्यकता है। आने वाले समय में कोटा में हवाई अड्डे की स्थापना भी होने जा रही है। अतः हमें शहर की अर्थव्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी सामान ही खरीदने और बेचने का आह्वान किया।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का हम लोग सामना कर रहे हैं। अचानक कोचिंग में आयी गतिहीनता के कारण सभी व्यवसाय संचालकों को गतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार महासंघ निरंतर शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए औद्योगिक विकास के साथ-साथ नए व्यापारिक केन्द्रों की स्थापना के लिए भी प्रयास कर रहा है।

यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए शहर को स्वच्छता प्रदान करने के साथ ही अतिक्रमण मुक्त बनाने का भी प्रयास करना होगा। पर्यटकों को अच्छे आतिथ्य सत्कार के साथ-साथ पर्यटन नगरी में जिस तरह का माहौल होता है वैसा वातावरण यहां पर हमें बनाना होगा। बाहर रहने वाले हमारे परिचितों, मित्रों को भी कोटा के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने एवं उनका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करना होगा। ताकि हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके।

बोरखेड़ा व्यापार व्यापार विकास समिति के संरक्षक महावीर नायक बिल्लू एवं अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत ने कहा कि वे इस क्षेत्र के विकास और व्यापारियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। साथ ही सदैव क्षेत्र के व्यापारियों के साथ मिलकर समाज सेवा की गतिविधियों में अग्रणी रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा चुनौती बनी शहर की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने हेतु पर्यटन को विकसित करने के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं, उसके लिए बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति सदैव कोटा व्यापार महासंघ के साथ खड़ी है। यहां कोरल पार्क जो पूरी तरह से विकसित हो चुका था, आज कोचिंग में आए ठहराव से यह क्षेत्र सर्वाधिक नुकसान की स्थिति में आ गया है।

क्षेत्र के व्यापारियों, मकान मालिकों एवं हॉस्टल संचालकों को भारी गतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। समारोह मे बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के सैकड़ो व्यापारियों, प्रबुद्ध जनों, समाज सेवियो एवं महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई।