बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल पंचतत्व में विलीन

0
19

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल पंचतत्व में विलीन हो गईं। परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया। एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त पहुंचे थे। कामिनी कौशल के कुत्ते भी अंतिम संस्कार में मौजूद थे और उन्होंने एक्ट्रेस को मौन विदाई दी।

शनिवार, 15 नवंबर को हुईं जब अंतिम संस्कार की रस्में शुरू हुईं तो माहौल एकदम भावुक हो गए। कामिनी कौशल के बेटे विदुर ने हिंदू रीति-रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया। कामिनी कौशल का 14 नवंबर को निधन हो गया था।

अंतिम विदाई में बॉलीवुड से नहीं दिखा कोई
हालांकि, कामिनी को अंतिम विदाई देने फिल्म इंडस्ट्री के कोई नहीं पहुंचा, जो हैरान करने वाला है। सिर्फ परिवार और करीबी जन ही वहां मौजूद थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर जरूर अनुपम खेर से लेकर कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर और अन्य स्टार्स ने एक्ट्रेस को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

उम्रदराज एक्ट्रेस थीं कामिनी कौशल
कामिनी बॉलीवुड की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस थीं और 98 साल की थीं। वह आखिरी बार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। कामिनी कौशल की गिनती 40 के दशक की पॉपुलर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में की जाती थी। उन्होंने दिलीप कुमार से लेकर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन तक कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया। लाहौर में पैदा हुईं कामिनी कौशल के पिता प्रो. शिव राम कश्यप ब्रायोलॉजी के जनक माने जाते थे। उन्होंने पौधों की 6 नई प्रजातियों की खोज की थी।

कामिनी कौशल की फिल्में और करियर
कामिनी कौशल के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1946 में आई चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह पहली फिल्म थी, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिला था। उन्होंने सात दशकों तक फिल्मों में काम किया और ‘शहीद’, ‘दो भाई’, ‘नदिया के पार’, ‘जिद्दी’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्में कीं। वह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘कबीर सिंह’ में भी नजर आई थीं।

कामिनी कौशल के लिए अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अब बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार 15 नवंबर को अपने ब्लॉग पर दिवंगत एक्ट्रेस कामिनी कौशल के निधन पर शोक जताया है और लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, ‘और एक और क्षति… पुराने जमाने की एक खास फैमिली फ्रेंड… जब विभाजन नहीं हुआ था… कामिनी कौशल जी… एक महान कलाकार, एक आदर्श, जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया और जो अंत तक हमारे साथ रहीं… उनका परिवार और मां जी का परिवार, विभाजन से पहले पंजाब में बहुत अच्छे दोस्त थे।’

एक्टर ने आगे बताया कि कामिनी कौशल की बड़ी बहन उनकी मां की बहुत करीबी दोस्त थीं, ‘कामिनी जी की बड़ी बहन बहुत करीबी दोस्त थीं। वो क्लासमेट्स थीं। और एक ही तरह सोचने वाली बहुत ही खुशमिजाज दोस्त थीं। बड़ी बहन का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया था और उस समय की परंपरा के मुताबिक, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में, उनकी शादी उनके जीजा जी (बड़ी बहन के पति) से कर दिया गया था।’

अमिताभ बच्चन ने कहा- सब छोड़कर जा रहे हैं
मेगास्टार ने आगे लिखा, ‘एक बेहद खुशमिजाज, प्यारी और टैलेंटेड आर्टिस्ट ने हमें छोड़ दिया है। 98 साल की उम्र में महान स्मृतियों का एक युग समाप्त हो गया.. न केवल फिल्म जगत के लिए, बल्कि मित्र जगत के एक सदस्य के रूप में भी.. एक-एक करके वो सभी हमें छोड़कर जा रहे हैं। यह एक बेहद दुखद क्षण है, जो अब केवल शोक और प्रार्थना से भरा है। उन शुरुआती दिनों के उनके शानदार प्रदर्शन अब केवल यादें हैं।’